Hindi Newsबिहार न्यूज़Professor Atul Aditya Pandey is new principal of Patna Science College

पटना साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल बने प्रो. अतुल आदित्य पांडेय, यहीं के एलुमनी भी हैं नए प्रधानाचार्य

  • पटना यूनिवर्सिटी में भूगर्भ शास्त्र के सीनियर टीचर प्रोफेसर अतुल आदित्य पांडेय को पटना साइंस कॉलेज का नया प्रधानाचार्य बनाया गया है।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टाइम्स, पटनाFri, 7 Feb 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
पटना साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल बने प्रो. अतुल आदित्य पांडेय, यहीं के एलुमनी भी हैं नए प्रधानाचार्य

बिहार के प्रतिष्ठित पटना साइंस कॉलेज को नया प्रिंसिपल मिल गया है। प्रोफेसर अतुल आदित्य पांडेय ने गुरुवार को प्रधानाचार्य (प्रोफेसर-इन-चार्ज) का पद ग्रहण कर लिया। पटना यूनिवर्सिटी ने गुरुवार की दोपहर प्रो. पांडेय को प्रिंसिपल बनाने की अधिसूचना जारी की थी। प्रोफेसर अतुल आदित्य पांडेय के लिए यहां का प्रिंसिपल बनना अतिरिक्त गौरव की बात है क्योंकि वो खुद पटना साइंस कॉलेज के छात्र रहे हैं। प्रो. पांडेय अभी तक यूनिवर्सिटी के भूगर्भ शास्त्र विभाग में सीनियर टीचर थे और पहले इसी विभाग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

प्रो. अतुल आदित्य पांडेय इस समय मालवीय मिशन ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक भी हैं। अपने कॉलेज के दिनों में प्रो. पांडेय खेल, वाद-विवाद, कला, थियेटर जैसी गतिविधियों में सक्रिय रहते थे। जब वो टीचर बने तो उन्होंने उसे आगे बढ़ाने की कोशिश की।

पटना साइंस कॉलेज के फैराडे छात्रावास में रैगिंग, छात्र से कराया डांस, विरोध करने पर पीटा, हॉस्टल छोड़ घर पहुंचा छात्र

पटना साइंस कॉलेज की बागडोर संभालने के बाद प्रोफेसर पांडेय ने कहा कि उनका कॉलेज से भावनात्मक रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पास संस्थान के समग्र विकास की कुछ योजना है जिससे कॉलेज अपनी पुरानी गरिमा वापस हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि सबको सहयोग से आने वो कुछ ठोस कदम उठाएंगे जिसके नतीजे वाले दिनों में दिखेंगे।

प्रोफेसर पांडेय को पदभार ग्रहण करने के बाद शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने बधाई दी। इन लोगों ने उन्हें पटना साइंस कॉलेज का गौरव वापस लाने की दिशा में हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें