Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashan kishor announces 40 tickets to Muslims in Bihar Assembly election by Jan Suraaj

लालू को टेंशन देंगे प्रशांत किशोर? महिला के बाद मुस्लिम पर दांव, विस चुनाव में 40 टिकट का ऐलान

प्रशांत किशोर ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समाज से कम-से-कम 40 प्रत्याशी बनाएगी। कहा, संगठन में भी पूरी हिस्सेदारी दी जाएगी। संगठन का नेतृत्व करने वाले 25 लोगों में भी चार से पांच मुस्लिम समुदाय के लोग होंगे। इससे पहले महिलाओं को चालीस टिकट का ऐलान कर चुके हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 12:42 AM
share Share

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की नजर अब लालू यादव की पार्टी राजद के पारंपरिक वोट बैंक मुस्लिम वोटों पर है। रविवार को घोषणा पीके ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी 2025 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समाज से कम-से-कम 40 प्रत्याशी बनाएगी। कहा, संगठन में भी पूरी हिस्सेदारी दी जाएगी। संगठन का नेतृत्व करने वाले 25 लोगों में भी चार से पांच मुस्लिम समुदाय के लोग होंगे। यह भी कहा कि जदयू, राजद और कांग्रेस तीनों मुसलमानों का वोट लेती है पर आज बिहार में मात्र 19 मुस्लिम विधायक हैं। लगता है कि प्रशांत किशोर आरजेडी के वोट बैंक में सेंध लगाना चाहते हैं। अग वे मुसलमानों को रिझाने में कामयाब रहे तो लालू की पार्टी को बड़ा नुकसान होने वाला है। इससे पहले उन्होंने महिलाओं को चालीस सीटों पर उतारने का ऐलान किया था।

पटना के बापू सभागर में रविवार को जन सुराज की ओर से ‘राजनीति में मुसलमानों की भागीदारी’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम को प्रशांत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज के राजनीतिक और सामाजिक हालात को देख कर यह कहा जा सकता है कि समय आ गया है फिर से गांधी, आंबेडकर, लोहिया और जेपी की विचारधारा को पुनर्जीवित करना होगा। उन्होंने कहा कि आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि मात्र 37 प्रतिशत वोटों से ही भाजपा तीन बार दिल्ली में सरकार बनाने में कामयाब हुई है। जबकि, देश में 80 प्रतिशत हिन्दू आबादी है। इसका मतलब हुआ कि 40 प्रतिशत हिन्दुओं ने भाजपा के खिलाफ वोट दिया है। प्रशांत किशोर ने लोगों से कहा कि मैं आपसे वोट नहीं मांग रहा हूं, केवल इतना कह रहा हूं कि अगली बार वोट अपने बच्चों के नाम पर दीजिए।

ये भी पढ़े:RJD को पूछ कौन रहा? हमारी लड़ाई NDA से; बोले प्रशांत किशोर, तेजस्वी को ये चैलेंज

हालांकि पीके का कहना है कि उनकी लड़ाई एनडीए के दलों से है। राजद से उनकी कोई टक्कर नहीं है। यहां तक कह दिया कि राजद को कौन पूछता है। तेजस्वी यादव को चैलेंज देते हुए उन्होंने कहा कि धरना दें या जो करें इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। लोकसभा चुनाव के नतीजों से साफ हो गया है कि राजद कहीं नहीं है। तीस सालों से मुसलमानों के रहनुमा बने हुए हैं और उनकी हकमारी कर रहे हैं। हिम्मत है तो आबादी के अनुसार टिकट देकर दिखाएं।

ये भी पढ़े:…पूरा सपोर्ट है, क्या बोलीं प्रशांत किशोर की पत्नी; कौन हैं डॉ. जाह्नवी दास

प्रशांत किशोर ने ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी राज्य के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर पीके पार्टी का ऐलान करेंगे। उसके पहले पिछले साल 2 अक्टूबर को ही उन्होंने महात्मा गांधी की कर्म भूमि भितिहरवा से जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत की थी। बिहार के अधिकांश जिलों में पदयात्रा कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें