नीतीश की 'ना' पर सियासी घमासान; RJD बोली- कौन बुला रहा, BJP-JDU ने कहा- लालू डरे हुए हैं
- मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू यादव के ऑफर पर इनकार कर दिया। इस पर राजद ने कहा है कि उन्हें बुला कौन रहा है तो बीजेपी और जदयू ने कहा है कि लालू डरे हुए हैं।
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खुले ऑफर को ठुकरा दिया है। शनिवार को गोपालगंज और रविवार को मुजफ्फरपुर में प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने बगैर सवाल किए कहा कि गलती से दो बार उनके साथ चले गए थे, अब इधर उधर नहीं जाएंगे। लालू को नीतीश की 'ना' पर सर्दी के मौसम में सियासी पारा हाई हो गया है। राजद ने कहा है कि उन्हें बुला कौन रहा है तो बीजेपी और जदयू ने यह कहकर पलवार किया है कि लालू यादव डरे हुए हैं इसीलिए ऐसा ऑफर दे रहे हैं। कांग्रेस ने कहा है कि नीतीश कुमार जब 'ना' कहते हैं तो उसका मतलब 'ना' नहीं होता है।
रविवार को नीतीश कुमार प्रगति या्त्रा पर मुजफ्फरपर पहुंचे। करीब 450 करोड़ की योजनाओं की सौगात जिला वासियों को दी। इस दौरान वे मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए। सीएम ने कहा कि हम गलती ते दो बार उनके साथ चले गए थे। अब पुराने साथी के साथ आ गए हैं। अब उधर कभी नहीं जाएंगे। लालू राबड़ी सरकार पर आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उन लोगों ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। विकास का सब काम हमने सत्ता में आने के बाद किया। नीतीश कुमार के इस बयान पर राजद और कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है।
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार जब विराम लगाते हैं तो समझिए कि अंगराई लेने वाले हैं। नीतीश जी जब कहें ना तो उसका मतलब ना नहीं होता है। यह बात सबको पता है कि इंडिया गठबंधन में आने पर कसम खाकर कहते हैं कि मिट्टी में मिल जाएंगे पर उधर नहीं जाएंगे। और फिर पलट भी जाते हैं। वहीं आरजेडी प्रवक्ता एज्या यादव ने नीतीश कुमार के बयान पर तीखा रिऐक्शन दिया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी मुगालते में हैं कि राजद उनको लेने के लिए तैयार है। तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कह दिया है कि नीतीश अपनी विदाई यात्रा पर निकल चुके हैं। बिहार को एक युवा सरकार चाहिए जो तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही संभव है।
इधर जदयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि 2025 के चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृतव में एनडीए भारी बहुमत के साथ चुनाव जीतने जा रहा है। इससे लालू यादव घबरा गए हैं और घबराहट में ऐसी बातें कर रहे हैं।नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होंगे इसमें कोई शक नहीं है। वहीं बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे जा रहा है और बेहतरीन विकास के काम हुए। उसे राजद पचा नहीं पा रहा है और राज्य को अस्थिरता की ओर ले जाने की साजिश कर रहा है। लेकिन उनकी मंशा पूरी नहीं होगी क्योंकि सीएम खुद कह चुके हैं कि हमारे साथ थे,हैं और आगे भी रहने वाले हैं।
इस मामले में डिप्टी सीएम सह बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद डरे हुए हैं इसीलिए ऑफर दे रहे हैं। उन्हें किसी भी सूरत में अपने बेटे को स्थापित करना है। लेकिन बिहार की जनता तय करती है कि कौन स्थापित होगा। नीतीश कुमार तो पहले से स्थापित हैं और रहेंगे। उन्होंने पहले कहा था कि नीतीश कुमार लालू यादव के नस-नस को पहचानते हैं।