Hindi Newsबिहार न्यूज़Political turmoil over Manjhi demand for Bharat Ratna to Nitish RJD took a dig JDU said Award runs after him

नीतीश को भारत रत्न- मांझी की मांग पर सियासी उबाल, RJD ने ली चुटकी; JDU ने दिया तगड़ा जवाब

  • बिहार सीएम को भारत रत्न मिला नहीं लेकिन मांझी की मांग पर सियासत सुलगने लगी है। राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) ने जीतनराम मांझी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए लालू प्रसाद यादव का नाम आगे कर दिया है तो जेडीयू ने कहा है कि पुरस्कार नीतीश कुमार के पीछे दौड़ता है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश को भारत रत्न- मांझी की मांग पर सियासी उबाल, RJD ने ली चुटकी; JDU ने दिया तगड़ा जवाब

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग जोड़ पकड़ने लगी है। जेडीयू नेताओं के बाद मोदी सरकार के मंत्री जीतनराम मांझी ने इसकी मांग की है। बिहार सीएम को भारत रत्न मिला नहीं लेकिन मांझी की मांग पर सियासत सुलगने लगी है। राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) ने जीतनराम मांझी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए लालू प्रसाद यादव का नाम आगे कर दिया है तो जेडीयू ने कहा है कि पुरस्कार नीतीश कुमार के पीछे दौड़ता है। इस बीच बीजेपी ने भी नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की वकालत की है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतनराम मांझी का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न या उसके समान पुरस्कार की मांग कर दी। उन्होंने कहा कि विघ्न बाधाओं के बीच नीतीश कुमार ने बिहार का नाम रौशन किया और उन पर किसी प्रकार के वित्तीय अनियमितता या भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। उन्होंने बिहार के विकास को गति दी। लेकिन मांझी की मांग पूरी होने से पहले राजनीति तेज हो गई है। विपक्षी राजद ने मांझी की मांग को राजनीति से प्रेरित किया है।

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार को मिले भारत रत्न; JDU के बाद जीतनराम मांझी ने उठाई मांग,वजह भी बताई

पार्टी प्रवक्ता एज्या यादव ने कहा है कि जीतनराम मांझी की मांग का अभिप्राय कुछ और है। वे मांग नहीं रहे बल्कि अपनी राजनीति चमकाने की कवायद कर रहे हैं। लेकिन वे भूल रहे हैं कि नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी, रविशंकर सिन्हा ये सब लालू प्रसाद यादव की यूनिवर्सिटी के प्रॉडक्ट हैं। गुरु तो लालू प्रसाद ही हैं। इसलिए मांझी जी को अगर भारत रत्न मांगना है तो लालू प्रसाद यादव के लिए मांगें।

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार को नोबेल प्राइज मिले, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा की मांग

इस पर जेडीयू की तीखी प्रतिक्रिया आई है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार का व्यक्तित्व इतना भारी है कि पुरस्कार उनके पीछे दौड़ता है। उन्हें ग्लोबल थिंकर की उपाधि मिली है। यूएनओ के राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में उन्हें क्लाइमेट लीडर बताया गया। उनके बारे में पीएम का भी मन्तव्य है कि राम मनोहर लोहिया और जॉर्ज फर्नांडिस के बाद देश में परिवारवादी राजनीति के खिलाफ समाजवादी मूल्यों की राजनीति की है उनका नाम नीतीश कुमार हैं। ऐसे में जीतनराम मांझी को ऐसी मांग करने का अधिकार है।

ये भी पढ़ें:नीतीश जब दही-चूड़ा भोज पर LJP कार्यालय गए, तब कहां थे चिराग पासवान, खुद बताया

इधर भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा है कि नीतीश कुमार बिहार में विकासात्मक बदलाव के जननायक हैं। उनकी इमानदार छवि वाले ईमानदार नेता हैं। उन्होंने बिहार में जिस प्रकार से सुशासन स्थापित किया इसके लिए वे भारत रत्न के हकदार हैं। और समय आने पर भारत रत्न जैसा पुरस्कार उन्हें जरूर दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें