बिहार में वक्फ संशोधन विधेयक पर सियासी संग्राम; क्या कहते हैं तेजस्वी, सम्राट, शाहनावाज सरीखे बड़े नेता?
लोकसभा में गुरुवार को पेश वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश किया गया। इस बिहार में सियासी संग्राम मच गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बीजेपी के दिलीप जायसवाल सम्राट चौधरी, शाहनवाज हुसैन समेत एनडीए और इंडिया ब्लॉक के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
लोकसभा में गुरुवार को पेश वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश किया गया। इस बिहार में सियासी संग्राम मच गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बीजेपी के दिलीप जायसवाल सम्राट चौधरी, शाहनवाज हुसैन समेत एनडीए और इंडिया ब्लॉक के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एनडीए जहां इसे वक्त की जरूरत बता रहा है तो विपक्षी बीजेपी की साजिश करार दे रहे हैं। बिल पेश होने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान और बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो. ईर्शादुल्लाह तथा बिहार शिया वक्फबोर्ड के अध्यक्ष इर्शाद अली आजाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान जमा खान ने सीएम से आग्रह किया है कि संशोधन बिल में कौन-कौन से नये प्रावधान किए जा रहे हैं, इसे गंभीरता से देखा जाय।
मंत्री ने मुलाकात के बाद बताया कि मुख्यमंत्री ने हमलोगों के आग्रह को गंभीरता से सुना है और कहा है कि अल्पसंख्यकों का अहित किसी भी परिस्थिति में नहीं होगा। पूरे मामले को हम देख रहे हैं। मो. ईर्शादुल्लाह ने कहा कि हमलोगों की मांग थी कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को समिति के पास भेजा जाना चाहिए। हमलोगों की मांग स्वीकार भी कर ली गयी है। जदयू प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा है कि विपक्ष इस मामले पर राजनीतिक रोटी सेंक रहा है। गरीब तबके के तथा जो वंचित लोग हैं उनका उत्थान हो सके, इसी को पूरा करने के लिए यह संशोधन बिल है।
तेजस्वी बोले- भाजपा की सोची-समझी साजिश
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने वक्फ कानून में संशोधन को लेकर भाजपा और सहयोगी दलों पर सीधा हमला बोला है। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और स्वयं तेजस्वी यादव ने लोकसभा और राज्यसभा के अपने सांसदों को इस बिल का पुरजोर विरोध करने को कहा है। तेजस्वी यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गुरुवार को कहा कि भाजपा सोची समझी साजिश के तहत वक्फ कानून में संशोधन ला रही है। जदयू-लोजपा इस ध्रुवीकरण के औजार में सहभागी रहे। राजद ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत अनेक मुस्लिम तंजिमों, दानिशवरों और हमारी पार्टी के मुस्लिम लीडर से प्राप्त सुझाव तथा इस मामले पर विचार-विमर्श के बाद विरोध का फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि संविधान की धारा-29 हर धर्म को स्वायत्तता और स्वतंत्रता देती है। उसका सम्मान खारिज करने की हर नीति और नीयत के खिलाफ हम लड़ते रहेंगे। संयुक्त संसदीय समिति में हमारे दल के सदस्य बिंदुवार हर पहलू पर अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे।
गरीब और वंचितों को मिलेगा उनका अधिकार
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल गरीबों, वंचितों और शोषितों को अधिकार देगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस बिल का विरोध कर अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश कर रहा है। वक्फ बिल में संशोधन अल्पसंख्यक विरोधी नहीं है। इस संशोधन बिल से पारदर्शिता आएगी, लेकिन विपक्षी नेता भ्रम फैला रहे हैं। वक्फ बोर्ड में सुधार कर पारदर्शी व्यवस्था लाना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कि सरकार 2015 से वक्फ कानून में संशोधन लाने के लिए विभिन्न स्तरों पर लाखों लोगों से विचार विमर्श कर चुकी है। उन्होंने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक है। समस्याओं का समाधान इस संशोधन बिल से संभव होगा।
वोटबैंक की राजनीति में विपक्ष कर रहा बिल का विरोध
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को कहा कि वोटबैंक की राजनीति के तहत कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके दल को वक्फ संशोधन बिल का समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने जदयू के इस बयान का स्वागत किया है कि यह बिल मुस्लिम विरोधी नहीं बल्कि एक निरंकुश संस्था को कानून में बांधने के लिए लाया गया है। वक्फ एक्ट में संशोधन सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर किया गया हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि वक्फ बोर्ड की जितनी भी परिसम्पत्तियां हैं, उससे सिर्फ 163 करोड़ की ही आमदनी होती है। यदि वक्फ परिसम्पत्तियों का उचित तरीके से रखरखाव किया गया होता तो इससे 12 हजार करोड़ रुपये सालाना आय अर्जित हुई होती।
विधेयक वक्फ बोर्ड की अहमियत को खत्म कर देगा
लोकसभा में गुरुवार को पेश हुए वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आवाज उठने लगे हैं। शिया वक्फ बोर्ड ने विधेयक की मुखालफत की है। बिहार शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अरशद अब्बास ने कहा कि यह विधेयक संसद से पास हुआ तो वक्फ बोर्ड की अहमियत ही खत्म हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके जरिए वक्फ बोर्ड को सरकार अपने नियंत्रण में लेने की साजिश रच रही है। हमलोगों ने अपनी चिंताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत करा दिया है। नीतीश कुमार हमारे मुखिया हैं और उन्होंने पूरे मामले को देखने का आश्वासन दिया है।
संशोधन से लूट बंद होगी, सबको लाभ मिलेगाः शाहनवाज
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को कहा कि वक्फ कानून में पहले भी संशोधन हुए हैं। वक्फ कानून संशोधन नेक नीयत से किए जा रहे हैं। वक्फ कानून में संशोधन से इसके नाम पर लूट बंद होगी। भाजपा नेता ने कहा कि वक्फ के अधिकार कानूनी दायरे से बाहर हो गए थे। संशोधन कर इसे कानूनी अधिकार के दायरे में लाया जाएगा। वक्फ में समाज के हर वर्ग को शामिल किया जाएगा। इसका लाभ लोगों को अधिक मिलेगा।