Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU LJP also started polarization with BJP Tejashwi Yadav angry on Waqf Bill

जेडीयू और लोजपा भी बीजेपी के साथ ध्रुवीकरण में लग गई, वक्फ बिल पर भड़के तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी जान-बूझकर वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में लेकर आई है। बीजेपी के ध्रुवीकरण के कदम में अब जेडीयू और लोजपा भी हिस्सेदार हो गई है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 8 Aug 2024 02:33 PM
share Share

वक्फ कानून में संशोधन के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए बिल पर राजनीति गर्माई हुई है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए एनडीए को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक सोची समझी साजिश के तहत वक्फ संशोधन बिल ला रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी ध्रुवीकरण में बीजेपी का साथ दे रही है। बता दें कि लोकसभा में गुरुवार को तेजस्वी की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने वक्फ बिल का विरोध किया।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को वक्फ संशोधन बिल पर अपना बयान जारी किया। इस इसमें उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सहित अनेक मुस्लिम संगठनों, दानिशवरों और आरजेडी के मुसलमान नेताओं से मिले सुझाव के बाद लालू प्रसाद यादव ने सभी आरजेडी सांसदों को इस संविधान विरोधी बिल का पुरजोर विरोध करने को कहा है।

ये भी पढ़े:JDU का सपोर्ट पर चिराग और मांझी का क्या रूख, वक्फ बिल पर NDA के साथ कौन-कौन

तेजस्वी ने आगे कहा कि संविधान की धारा-29 हर धर्म को स्वायत्तता और स्वतंत्रता देती है और उसका सम्मान खारिज करने की हर नीति एवं नीयत के खिलाफ हम लड़ते रहेंगे। उन्होंने बताया कि वक्फ बिल पर गठित होने वाली संसद की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) में उनकी पार्टी के सदस्य बिंदुवार हर पहलू पर अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख