Hindi Newsबिहार न्यूज़police raid at rjd leader ritlal yadav brother pinku yadav house in patna danapur khagaul

RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई के ठिकानों पर हथियार, नोट गिनने की मशीन और कैश, रेड से हड़कंप

कोर्ट से वारंट लेकर पुलिस की टीम ने रीतलाल यादव के भाई के ठिकानों पर दबिश दी है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस को इस छापेमारी में अभी तक हथियार, नोट गिनने की मशीन और कैश बरामद हुए हैं। हालांकि, पुलिस की यह कार्रवाई अभी जारी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाThu, 19 Dec 2024 08:55 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई के ठिकानों पर पुलिस ने रेड मारी है। पटना से सटे खगौल में राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के ठिकानों पर यह छापेमारी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की टीम गुरुवार की अहले सुबह ही पिंकू यादव के ठिकानों पर पहुंची। बताया जा रहा है कि खगौल थाना कांड संख्या 284/24 में कोर्ट से वारंट लेकर पुलिस की टीम ने रीतलाल यादव के भाई के ठिकानों पर दबिश दी है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस को इस छापेमारी में अभी तक हथियार, नोट गिनने की मशीन और कैश बरामद हुए हैं। हालांकि, पुलिस की यह कार्रवाई अभी जारी है।

रीतलाल यादव के भाई के ठिकानों से कई और सामान भी बरामद हुए हैं। दानापुर एएसपी, भानु प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव के कोतमा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई है। अभी छापेमारी लगातार चल रही है। इसके ठिकानों से कुछ संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई हैं। जिनमें - तीन बंदूके हैं जिनका लाइसेंस नहीं दिखाया गया है। इसको सीज किया जा रहा है। साढ़े ग्यारह लाख रुपये कैश बरामद किए गए हैं। पुलिस कुर्की की भी कार्रवाई कर रही है।

पढ़ें: पटना में महिला को अगवा कर दिनदहाड़े गैंगरेप, सभी आरोपी फरार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस छापेमारी में भारी मात्रा में पैसों के लेनदेन से जुड़े कागजात भी मिले हैं। इसके अलावा जमीन के पेपर, स्टांप पेपर भी मिले हैं। हालांकि, जिस पिंकू यादव की तलाश में पुलिस ने यह छापेमारी की थी वो पिंकू यादव पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले पुलिस ने रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के एक ठिकाने पर इश्तेहार भी लगाया था। एम्स के एक अधिकारी पर गोली चलवाने और उन्हें धमकी देने के एक मामले में पुलिस को पिछले कई दिनों से विधायक के भाई की तलाश है लेकिन रीतलाल यादव के भाई कई दिनों से लापता हैं और पुलिस से बचते फिर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें