Hindi NewsbiharPM Narendra Modi in Bihar Darbhanga AIIMS lay foundation railway line inauguration rally speech

Modi Darbhanga AIIMS Highlights: पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स की आधारशिला रखी, बोले- मैंने एक गारंटी पूरी कर दी

Modi Darbhanga AIIMS Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दरभंगा के शोभन में देश के 23वें और बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण की आधारशिला रखी।188 एकड़ जमीन पर 1264 करोड़ की लागत से एम्स का निर्माण होगा। केंद्र सरकार ने 36 महीने में निर्माण कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा है।

Modi Darbhanga AIIMS Highlights: पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स की आधारशिला रखी, बोले- मैंने एक गारंटी पूरी कर दी

Darbhanga: Prime Minister Narendra Modi with Bihar Chief Minister Nitish Kumar during foundation stone laying and inauguration of development works,

sandeep| लाइव हिन्दुस्तान,दरभंगा | Wed, 13 Nov 2024 02:26 PM
हमें फॉलो करें

Modi Darbhanga AIIMS Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स अस्पताल की आधारशिला रख दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इससे दरभंगा का विस्तार होगा, साथ ही बिहार के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। एम्स के साथ प्रधानमंत्री ने कुल 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने 398 करोड़ की लागत से बनने वाली दरभंगा बाईपास रेल लाइन का भी वर्चुअली उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने मंच से ही झंझारपुर-लौकहा बाजार ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि उन्होंने अपनी एक गारंटी पूरी कर दी है। 70 साल के ऊपर के सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। जल्द ही उन्हें आयुष्मान वय वंदना कार्ड मिल जाएगा।

इस कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद व विधायक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

मोदी के पैर छूने लगे नीतीश, पीएम ने कुर्सी से उठकर रोका; VIDEO वायरल

मोदी ने दरभंगा से झारखंड को साधा, वोटरों से की ज्यादा मतदान की अपील

13 Nov 2024, 12:17:31 PM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: पीएम मोदी ने दरभंगा के महाराजा कामेश्वर सिंह को याद किया

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा स्टेट के महाराजा रहे कामेश्वर सिंह को याद किया। उन्होंने कहा कि आजादी के पहले और बाद में भारत के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। काशी में भी उनके कार्यों की बहुत चर्चा होती है। कामेश्वर सिंह के समाज कार्य दरभंगा का गौरव है। हम सभी के लिए प्रेरणा है।

13 Nov 2024, 12:15:43 PM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: पीएम बोले- विकास के साथ विरासत को बचाना भी जरूरी है

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: बिहार भारत की विरासत का बड़ा केंद्र है। इसे संजोना सभी की जिम्मेदारी है। एनडीए सरकार विकास और विरासत के मंत्र पर चल रही है। नालंदा विश्वविद्यालय फिर से अपना गौरव पाने की तरफ बढ़ रहा है। अलग-अलग भाषाएं हमारी अनमोल विरासत है। इन्हें बोलना और बचाना भी जरूरी है। हाल ही में हमने पाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया। इस भाषा में भगवान बुद्ध के संदेश और बिहार की संस्कृति निहित है।

13 Nov 2024, 12:12:48 PM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: पग-पग पोखरी, माछ-मखान, मधुर बोल, मुसकी मुख पान

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दरभंगा में कहावत है- पग-पग पोखरी, माछ-मखान, मधुर बोल, मुसकी मुख पान। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि यहां के मछली पालकों और किसानों का हित करना है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत बिहार के किसानों को 25 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा दिए गए हैं। मिथिला के किसानों को भी इस योजना का फायदा मिला है। एक जिला एक उत्पाद योजना से यहां के मखाना समेत अन्य उत्पादों को देश भर के बाजारों में बेचा जा रहा है। मखाना को जीआई टैग भी मिला है। मत्स्य संपदा योजना के तहत मछलीपालकों को हर कदम पर मदद की जा रही है।

13 Nov 2024, 12:10:20 PM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: दरभंगा से रांची के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट, पीएम मोदी का ऐलान

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश का सुशासन का मॉडल अद्भुत है। बिहार को जंगलराज से बाहर निकालने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई। एनडीए सरकार ने छोटे किसानों और छोटे उद्योगों को महत्व देकर विकास की धारा बहाई है। एयरपोर्ट और एक्सप्रेसवे से विकास हो रहा है। दरभंगा में एयरपोर्ट चालू होने से दिल्ली, मुंबई के लिए सीधी उड़ान है। रांची के लिए भी फ्लाइट चालू होगा। आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे पर भी काम चल रहा है।

13 Nov 2024, 12:10:12 PM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: पीएम बोले- कर्पूरी ठाकुर का सपना पूरा, मातृभाषा में मेडिकल की पढ़ाई शुरू हुई

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने जननायक कर्पूरी ठाकुर का सपना पूरा करने का काम किया है। अब कोई भी अपनी मातृभाषा में मेडिकल की पढ़ाई करके डॉक्टर बन सकता है। हिन्दी और दूसरी भारतीय भाषाओं में भी मेडिकल की पढ़ाई का विकल्प दिया जा रहा है। इससे गरीब, आदिवासी और दलित परिवारों के बच्चे भी डॉक्टर बन सकते हैं।

13 Nov 2024, 12:03:29 PM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: पीएम मोदी बोले- मैंने अपनी एक गारंटी पूरी कर दी

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने अपनी एक गारंटी पूरी कर दी है। 70 साल से ऊपर के जितने भी बुजुर्ग हों, उनके मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू हो गई है। जल्द ही सभी बुजुर्गों के पास आयुष्मान वंदन कार्ड होगा। छोटे शहरों में भी इलाज की बेहतरीन सुविधा पहुंचाने के लक्ष्य की ओर हम काम कर रहे हैं।

13 Nov 2024, 12:00:05 PM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: प्रधानमंत्री बोले- लोगों को स्वस्थ रखने की दिशा में काम कर रही सरकार

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई परिवार नहीं चाहता कि उसके घर में कोई बीमारी पड़े। शरीर स्वस्थ रहे, इसके लिए योग, आयुर्वेद और पोषक खानपान का महत्व बताया जा रहा है। फिट इंडिया मूवमेंट चलाया जा रहा है। बीमारियों की आम वजह गंदगी, दूषित खानपान और खराब जीवनशैली होती है। इसलिए स्वच्छ भारत अभियान, हर घर शौचालय और नल से जल जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं। ऐसे आयोजनों से शहर तो स्वच्छ बनता ही है, बीमारियां फैलने की गुंजाइश भी कम हो जाती है। उन्होंने बिहार सरकार को दरभंगा में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाए जाने पर आभार जताया और आगे भी इसे जारी रखने की अपील की।

13 Nov 2024, 11:57:19 AM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: मोदी बोले- नीतीश के आने के बाद गरीबों का इलाज हो रहा, सोच और अप्रोच बदली

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि देश में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सबसे ज्यादा बीमारियां प्रभावित करती हैं। घर में कोई गंभीर बीमार पड़ जाए, तो पूरा परिवार संकट में आ जाता है। हम इस चिंता को समझते हैं। पहले के दौर में अस्पताल बहुत कम थे, डॉक्टरों की संख्या बहुत कम थी, दवाइयां बहुत महंगी थी, जांच का कोई ठिकाना नहीं था। पीएम ने कहा कि पूर्व की सरकारें सिर्फ वादों और दावों में उलझी रही थी। बिहार में जब तक नीतीश कुमार सरकार में नहीं आए, तब तक गरीबों की चिंता को लेकर कोई गंभीरता नहीं थी। गरीब लोगों के पास चुपचाप बीमारी सहने के अलावा कोई चारा नहीं था। ऐसी स्थिति में हमारा देश कैसे आगे बढ़ता। इसलिए पुरानी सोच और अप्रोच, दोनों को बदला गया।

13 Nov 2024, 11:54:41 AM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: पीएम बोले- दरभंगा एम्स बनने से बिहार में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि आज एक ही कार्यक्रम में 12 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ, यह बड़ी बात है। इसमें सड़क और रेलवे के कई प्रोजेक्ट्स हैं। साथ ही दरभंगा में एम्स का शिलान्यास हुआ है। इसके निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों को भी सुविधा होगी। नेपाल से आने वाले मरीज भी एम्स में इलाज करा सकेंगे। क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनेंगे।

13 Nov 2024, 11:51:25 AM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: पीएम मोदी ने शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण शुरू हो गया है। उन्होंने अपने संबोधन में बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने कहा कि शारदा सिन्हा ने अद्भुत गीत के जरिए छठ पर्व को पूरी दुनिया में पहुंचाया।

13 Nov 2024, 11:49:51 AM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: नीतीश ने जनता को उठवाकर मोदी का नमन करवाया

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: दरभंगा में एम्स अस्पताल देने के लिए सीएम नीतीश ने पीएम मोदी का आभार जताया। अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने जनता को अपनी जगह से उठवाकर पीएम का हाथ जोड़कर नमन करवाया। इसके बाद मोदी भी अपनी कुर्सी से उठे और सबको प्रणाम किया।

13 Nov 2024, 11:45:58 AM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: पीएम मोदी ने झंझारपुर-लौकहा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा स्थल से ही झंझारपुर और लौकहा बाजार के बीच ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रेल लाइन के चालू होने से भारत और नेपाल सीमा पर व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

13 Nov 2024, 11:40:56 AM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सड़क और रेलवे की अन्य परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी।

13 Nov 2024, 11:34:21 AM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: नीतीश बोले- दरभंगा एम्स को लेकर दिक्कत आई

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि पहले दरभंगा मेडिकल कॉलेज को एम्स में तब्दील करने की बात कही गई थी। मगर उसमें थोड़ी दिक्कत आई थी। फिर शोभन में एम्स बनाने का प्रस्ताव दिया गया। इसे अब स्वीकार कर लिया गया है। राज्य सरकार इस तक पहुंच बनाने के लिए रास्ता चौड़ा करने जा रही है। डीएमसीएच में एम्स बनाना संभव नहीं था। नई जगह एम्स बनने से दरभंगा से विस्तार होगा।

13 Nov 2024, 11:31:58 AM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: नीतीश बोले- वाजपेयी के शासन में बिहार को मिला था पहला एम्स

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज महत्वपूर्ण दिन है। दरभंगा एम्स का शिलान्यास पीएम मोदी के द्वारा किया जा रहा है। इससे बिहार के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलेगी। 2003 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में पहली बार पटना में एम्स के निर्माण का फैसला लिया गया था। पटना में एम्स बना और काफी लोग इलाज कराने यहां आते हैं। दूसरी बार, पीएम नरेंद्र मोदी का शासन शुरू हुआ तो 2015 में भी बिहार में दूसरे एम्स का निर्णय लिया गया था। तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली से हम जाकर मिले थे।

13 Nov 2024, 11:28:47 AM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: पीएम मोदी का मखाना की माला से स्वागत

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: दरभंगा में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मखाना की विशाल माला से स्वागत किया गया।

13 Nov 2024, 11:27:58 AM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: सीएम नीतीश का भाषण शुरू

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर हैं। उनका संबोधन शुरू हो गया है।

13 Nov 2024, 11:23:56 AM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: दरभंगा पहुंचे पीएम मोदी, मंच पर नीतीश समेत कई नेता मौजूद

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा पहुंच गए हैं। मंच पर उनका आगमन हो गया है। थोड़ी देर में वे बिहार के दूसरे एम्स की आधारशिला रखेंगे। मंच पर उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, सांसद गोपालजी ठाकुर समेत कई नेता मौजूद हैं।

13 Nov 2024, 11:23:22 AM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: दरभंगा एम्स के शिलान्यास के लिए पीएम मोदी मंच पर पहुंचे

दरभंगा एम्स का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी मंच पर पहुंच गए है। राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय समेत एनडीए के तमाम नेता मौजूद हैं।

13 Nov 2024, 10:48:15 AM IST

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: पीएम मोदी बोले- देशवासियों का जीवन बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना और उनके जीवन को आसान बनाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसी दिशा में आज बिहार में दरभंगा एम्स के शिलान्यास के साथ ही कई और परियोजनाओं का लोकार्पण करने और आधारशिला रखने का सौभाग्य मिलेगा।

इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।