ग्रामीणों ने देशी शराब की बिक्री के खिलाफ बड़शोल थाने व आबकारी विभाग में दी लिखित शिकायत
बहरागोड़ा के सांड्रा गांव में देसी शराब का धंधा जोरों पर है। ग्रामीणों ने बडशोल थाना और उत्पाद विभाग को शिकायत दी है कि हरी मंडप के पास कई घरों में शराब बिक रही है। नशे की हालत में लोग गाली-गलौज करते...

बहरागोड़ा।बडशोल थाना अंतर्गत सांड्रा पंचायत अंतर्गत सांड्रा गांव में इनदिनों देसी शराब का धंधा जोरों से चल रहा है। सांड्रा गांव के ग्रामीणों की एक प्रतिनिधि मंडल बडशोल थाना प्राभारी एवं उत्पाद विभाग के नाम एक लिखित दिया गया है। लिखित शिकायत में ग्रामीणों कहा है कि गांव में स्थित हरी मंडप के पास कई घरों में अबैध देसी शराब खुलेआम बिक रहा है। ग्रामीणों की आरोप यह है कि लोधनबनी एंव पानीशोल गांव से कोई लोग आकर देसी दारू का सामान प्रतिदिन देकर जाते है जिसके चलते गांव में रहना मुश्किल हो गया है। सुबह एंव शाम होते ही आस पास के तीन से चार गांव के लोगों का लाईन लग जाता है एंव कोई रास्ता में नशे की हालत में रात तक पड़ा रहता है। लोंगो से अभद्र व्यवहार करते है और नशे के हालत में गलत भाषा का प्रयोग करते है। जिससे गांव और घर में अशांति एंव पारिवारिक कलौह का माहौल बना हुआ है। गांव में रहना मुश्किल हो गया है। इससे पहले भी बडशोल थाना में कई बार जानकारी एंव शिकायत भी किया गया है परंतु जांच टीम आने से पहले ही उनतक जानकारी पहुंच जाती है जिससे वे लोग पहले से ही सतर्क हो जाते है। कोई कुछ बोलने जाता है तो उक्त दबंग लोग झगड़ा शुरू कर देते है। किसके सरंक्षण में ऐसा काम हो रहा ग्रामीणों को पता भी नहीं चल पा रहा है। गांव में किसी के घर में भी मेहमान आने से ऐसा स्थिति देखकर शर्मिंदगी महसुस हो रही है कोई आना नहीं चाह रहे है। जो गांव के लड़की का विवाह हो गई है उनके घर से ऐसे गांव में आना जाना भी बन्द कर दिये है। ग्रामीणों का मांग है की उक्त विषय में जांच कर उचित कार्रवाई की जाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।