Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsUttarakhand Government Reviews Badrinath Yatra Arrangements and Master Plan Progress

मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा तैयारियां परखीं

उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने बदरीनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSat, 26 April 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा तैयारियां परखीं

उत्तराखंड सरकार में आनंद वर्धन ने शनिवार को बदरीनाथ पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने बदरीनाथ में निर्माणाधीन बदरीनाथ मास्टर प्लान निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। मुख्य सचिव ने शासन प्रशासन के अधिकारियों, निर्माण ऐजेसिंयो के अधिकारियों को चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित बनाने के लिए महत्वपूर्ण और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। मुख्य सचिव आनन्द वर्धन शनिवार को पूर्वाह्न हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंचे। हेलीपैड पर पुलिस के जवानों ने मुख्य सचिव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बदरीनाथ धाम में पहुंच कर मुख्य सचिव ने बदरीनाथ में चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए गुणवत्ता पूर्वक समय पर कार्यों को पूरा करने के निर्देश निर्माण ऐजेसिंयो के अधिकारियों को दिए। मुख्य सचिव ने बदरीनाथ मास्टर प्लान निर्माण के तहत‌ एराइवल प्लाजा, सिविक एनीमिटी सेंटर, बद्रीश व शेष नेत्र झील, रिवर फ्रंट, नव हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।

मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्था को सिविक एमिनिटी सेंटर, एराइवल प्लाजा और टूरिज्म मैनेजमेंट सेंटर के कार्यों को मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को बदरीनाथ में आधुनिक सुविधाओं युक्त अस्पताल के निर्माण को शीघ्र पूरा अगस्त तक हेंड ओवर करने के निर्देश निर्माण ऐजेंसी को दिये। मुख्य सचिव ने बदरीनाथ मास्टर प्लान के अंतर्गत अलकनन्दा नदी पर बनने वाले रिवर फ्रंट के एफ व जी फेस के कार्य को जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि पेयजल,बिजली आपूर्ति,शौचालयों का कार्य पूरा कर लिया गया है साथ ही कहा कि मास्टर प्लान के तहत ब्रह्म कपाल,रिवर फ्रंट,आस्था पथ, अराइवल प्लाजा, दर्शन लाइन का कार्य कपाट खुलने तक पूरा कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि धाम में व्यापारिक प्रतिष्ठानों और स्थानीय लोगों के बिजली और पानी के कनेक्शन का संयोजन भी शुरू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि धाम में सुलभ इंटरनेशनल की ओर से शौचालयों को दुरुस्त कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने चार धाम यात्रा में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की जानकारी मुख्य सचिव को दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के जवानों के साथ साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है। मुख्य सचिव ने बदरीनाथ धाम के निरीक्षण के साथ ही बदरीनाथ सिंह द्वार, आस्था पथ, बदरीनाथ सिंहद्वार, दर्शन पथ का निरीक्षण किया।

इस दौरान पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे , उपजिलाधिकारी जोशीमठ सीएस वशिष्ट, अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी राजेश चन्द्रा, बीकेटीसी सीईओ विजय थपलियाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता, पीआईयू के सहायक अभियंता सन्नी पालीवाल सहित यात्रा व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें