Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़5 secrets WhatsApp tips for faster and clearer chatting improve speed make life better productive

WhatsApp के ये 5 सीक्रेट फीचर्स नहीं जानते होंगे आप, आपकी चैटिंग स्पीड को दोगुना कर देंगी

जानिए WhatsApp के 5 छिपे हुए शानदार ट्रिक्स जो आपकी चैटिंग स्पीड को दोगुना कर देंगे। इन आसान टिप्स से बनाएं अपना WhatsApp एक्सपीरियंस पहले से भी बेहतर।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
WhatsApp के ये 5 सीक्रेट फीचर्स नहीं जानते होंगे आप, आपकी चैटिंग स्पीड को दोगुना कर देंगी

आज WhatsApp केवल चैटिंग का जरिए ही नहीं, बल्कि एक मल्टी-फंक्शनल टूल बन गया है। भारत के करोड़ों यूजर्स हर दिन व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनमें से बहुत कम लोग इसके छिपे हुए फीचर्स और ट्रिक्स के बारे में जानते हैं। अगर आप व्हाट्सऐप की ये कुछ ट्रिक्स जान लेंगे तो आपकी चैटिंग स्पीड और प्रोडक्टिविटी दोनों दोगुनी हो सकती है। आइए जानते हैं व्हाट्सऐप के 5 ऐसे हिडन ट्रिक्स के बारे में:

1. क्विक रिप्लाई

अगर आप बिज़ी हैं और बार-बार रिप्लाई देना मुश्किल हो रहा है, तो क्विक रिप्लाई ट्रिक आपके बहुत काम आ सकती है। व्हाट्सऐप पर आप किसी मैसेज को लंबे समय तक दबाकर उस पर रिप्लाई कर सकते हैं, लेकिन इससे भी तेज़ तरीका है – नोटिफिकेशन से सीधे रिप्लाई करना। जब भी कोई मैसेज आता है, तो उसे नोटिफिकेशन पैनल से नीचे खींचें और “Reply” ऑप्शन पर क्लिक कर तुरंत जवाब दें। इससे ऐप खोलने की जरूरत नहीं होती।

ये भी पढ़ें:₹8,998 में मिल रहा 50MP कैमरा, स्लीक डिज़ाइन वाला Samsung का बेस्ट सेलिंग 5G फोन

2. कस्टम शॉर्टकट्स बनाएं

अगर आप किसी खास व्यक्ति या ग्रुप से लगातार बातचीत करते हैं, तो उसके लिए होमस्क्रीन पर शॉर्टकट बना सकते हैं। इसके लिए उस चैट को खोलें, फिर ऊपर दाहिने कोने में दिए गए तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करें। यहां “More” पर जाएं और फिर “Add Shortcut” पर टैप करें। इससे वह चैट सीधे आपकी होम स्क्रीन पर एक आइकन के रूप में आ जाएगी, जिस पर क्लिक करके आप तुरंत बातचीत शुरू कर सकते हैं।

3. व्हाट्सऐप टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ट्रिक

आपके टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलिक या स्ट्राइकथ्रू बनाकर आप अपने मैसेज को यूनिक बना सकते हैं।

4. व्हाट्सऐप वेब के साथ मल्टीटास्किंग

अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते हैं, तो व्हाट्सऐप वेब एक बेहतरीन ट्रिक है। इसके लिए web.whatsapp.com पर जाएं और अपने फोन से QR कोड स्कैन करें। इससे आप अपने व्हाट्सऐप को डेस्कटॉप पर एक्सेस कर सकते हैं। इससे न सिर्फ टाइपिंग स्पीड बढ़ती है, बल्कि मल्टीटास्किंग भी आसान हो जाती है।

ये भी पढ़ें:WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी: अब सुपर-सेफ रहेंगी आपकी चैट्स, आ गया कमाल फीचर

5. मैसेज पिन और स्टार फीचर

अगर आपको कोई जरूरी मैसेज बार-बार सर्च करना पड़ता है, तो उसे Pin और Star कर सकते हैं। अपनी जरूरी चैट को सबसे ऊपर रखने के लिए उसे लॉन्ग प्रेस करें और "Pin" आइकन पर टैप करें। इससे वो चैट हमेशा टॉप पर बनी रहेगी। किसी खास मैसेज को भविष्य में जल्दी सर्च करने के लिए उस पर लॉन्ग प्रेस करके “Star” आइकन पर क्लिक करें। बाद में आप इन मैसेज को Menu > Starred Messages में जाकर देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें