Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Pind Daan in Gaya from 17th September all hotels full nonveg food will not be available for 15 days

गया में पिंडदान 17 सितंबर से, सभी होटल फुल; 15 दिन नहीं मिलेगा नॉनवेज खाना

पितृपक्ष मेले को देखते हुए गया और बोधगया के होटल फुल हो गए हैं। लोगों ने दो से तीन महीने पहले ही बुकिंग करा ली है। श्राद्धपक्ष 17 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गयाजी आकर अपने पितरों की मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंडदान करते हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, गयाSat, 7 Sep 2024 06:58 AM
share Share

बिहार के प्रसिद्ध गयाजी धाम में श्राद्ध के दौरान पिंडदान 17 सितंबर से शुरू होंगे। 17 दिन चलने वाले पितृपक्ष मेले में रोजाना देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गया पहुंचेंगे। बोधगया में लगभग सभी होटल पहले से ही बुक हो चुके हैं। पितृपक्ष के दौरान गया और बोधगया के रेस्टोरेंट में शुद्ध शाकाहारी भोजन ही मिलेगा। यहां 17 दिन नॉनवेज भोजन नहीं परोसा जाएगा। पितृपक्ष मेला को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। इस मेले में बड़ी संख्या में लोग अपने पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए गयाजी आते हैं।

इनमें 17, 7, पांच और तीन दिन वाले पिंडदानी गया और बोधगया में ठहर कर कर्मकांड करते हैं। त्रिपाक्षिक श्राद्ध करने वाले पिंडदानी अलग-अलग तारीखों की वेदियों पर जाकर पूरे विधान के साथ पिंडदान करते हैं। इस साल उम्मीद की जा रही है कि 15 लाख से ज्यादा पिंडदानी गयाजी आएंगे। इसको लेकर गया और बोधगया में तैयारी जोर शोर से चल रही है। गया-बोधगया के सभी पिंड वेदियों पर मुकम्मल तैयारी की जा रही है। पितृपक्ष को लेकर बोधगया के लगभग सभी होटल और गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं। बावजूद होटलों में कमरे के लिए इंक्वायरी आ रही है। विदेशी तीर्थयात्रियों की इंक्वायरी ज्यादा हो रही है।

ये भी पढ़े:गया आने वाले पिंडदानियों ने लिए पर्यटन विभाग का टूर पैकेज, 13450 रुपए से शुूरूआत

तीर्थयात्री होटलों की बुकिंग पहले ही करा लेते है। कई होटलों में तो दो से तीन माह पहले ही बुकिंग करा रखी है। बड़े-बड़े होटलों के पूरी जानकारी वेबसाइड पर उपलब्ध है। होटल के रेट से लेकर पूरी सुविधाएं वेबसइट से तीर्थयात्री जानकारी लेकर बुकिंग कराए हैं। पितृपक्ष मेला में आने के बाद किसी तरह के परेशानी नहीं हो। इसको लेकर होटल संचालक भी गंभीर हैं। बोधगया में 17 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अधिकांश होटल के कमरे बुक हैं।

होटलों में परोसा जाएगा शुद्ध शाकाहारी भोजन

पितृपक्ष में गयाजी आने वाले ज्यादातर तीर्थयात्री बोधगया में ही ठहरते हैं। देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बोधगया ठहरने की पहली पसंद है। इस साल अच्छी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है। होटल और गेस्ट हाउस के कारोबारियों में खुशी की लहर है। पिंडदानियों के पवित्रता और शुद्धता को ध्यान में रखते हुए होटलों में शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। शाकाहारी भोजन पिडदानियों को परोसने के लिए सभी होटल-रेस्टोरेंट ने तैयारी शुरू कर दी है। पिंडदानियों के साथ-साथ आमलोगों को भी शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा। महासचिव संजय सिंह ने कहा पूरे पितृपक्ष में होटलों में शुद्ध शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा।

ये भी पढ़े:पितृपक्ष मेले को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित करें, मांझी ने लिखा खत

होटल निरंजना के एमडी सह होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष जय सिंह और होटल डेल्टा इंटरनेशनल सह होटल एसोसिएशन बोधगया के महासचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि बड़ी संख्या में होटलों की इंक्वायरी आ रही है। इस बार काफी संख्या में तीर्थयात्रियों को आने की उम्मीद है। बोधगया में 60 से ज्यादा होटल है। जिससे सभी होटल लगभग बुक है। वहीं 200 से ज्यादा गेस्ट हाउस हैं। उसमें भी बहुत अच्छी बुकिंग है। उन्होंने सभी होटल संचालकों से अतिथि देवो भवः की मिसाल पेश करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें