Hindi Newsबिहार न्यूज़Petition to cancel BPSC exam in Supreme Court demands action against lathicharge

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा BPSC मामला, परीक्षा रद्द कराने के लिए याचिका, लाठीचार्ज पर ऐक्शन की भी मांग

बिहार में बीपीएससी परीक्षा को लेकर चल रहे हंगामे का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। नई दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका दायर की गई है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 5 Jan 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर शीर्ष अदालत में याचिका दायर की गई है। इसमें परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की गई है। साथ ही पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में जिले के डीएम और एसपी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार याचिकाकर्ता ने इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह इस पर सुनवाई की जा सकती है। दूसरी ओर, पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना जारी है। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी अभ्यर्थियों के साथ अनशन पर बैठे हैं।

ये भी पढ़ें:BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर समेत 21 लोगों पर FIR

बीपीएससी द्वारा 13 दिसंबर को राज्यभर में सिविल सेवा के दो हजार पदों पर बहाली के लिए 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा हो गया था। अभ्यर्थियों ने पेपर लीक और परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था।

ये भी पढ़ें:'रघुपति राघव राजा राम' से दिन का आगाज, प्रशांत किशोर चौथे दिन भी आमरण अनशन पर

इसके बाद बाद पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी परीक्षार्थी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए और परीक्षा को रद्द करने की मांग की। आयोग ने बापू सेंटर के करीब 12 हजार परीक्षार्थियों के लिए 4 जनवरी को फिर से परीक्षा आयोजित की। हालांकि, आंदोलनकारी छात्र सभी 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की पुनः परीक्षा की मांग पर अड़े हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें