सेना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि देश की सुरक्षा और सेना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर गर्व है और शहीद जवानों को याद किया। तेजस्वी ने संसद में विशेष सत्र बुलाने की...

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि देश की सुरक्षा और सेना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। मंगलवार को पटना में पत्रकारों ने जब तेजस्वी से पूछा कि भाजपा तिरंगा यात्रा कर रही है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सेना को राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए। राजनीति करने वाले लोग करते हैं तो करें। मेरा मानना है कि देश की सुरक्षा के मसले पर हमें संवेदनशील बने रहना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि भारतीय सेना पर हमें गर्व है। बिहार के दो जवान शहीद हुए हैं। उन पर हमें नाज है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
देश की रक्षा की। तभी हम सब सुरक्षित हैं। इसलिए हमने विशेष संसद सत्र बुलाकर सेना को धन्यवाद देने की बात की है। वैसे भी संसद ही ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां सभी दल के लोग अपनी बात कह सकेंगे। हमारी मांग है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। हमने अपनी राय रख दी है। बाकी सभी दलों की अलग-अलग राय हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।