Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाSpecial Round for Engineering College Admissions as 3000 Seats Remain Vacant

चार चरणों में दाखिले के बाद भी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 3 हजार सीटें खाली

राज्य के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में चार चरणों के दाखिले के बाद भी करीब 3000 सीटें खाली रह गई हैं। इन्हें भरने के लिए स्पेशल राउंड कराया जाएगा। बीसीईसीई जल्द ही काउंसिलिंग की तिथि जारी करेगा। जेईई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 2 Oct 2024 06:20 PM
share Share

सूबे के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में चार चरणों में हुए दाखिले के बाद भी सीटें नहीं भरी हैं। करीब तीन हजार सीटें खाली रह गई हैं। इन सीटों को भरने के लिए एकबार फिर से स्पेशल राउंड कराया जाएगा। जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी होगी। बीसीईसीई जल्द ही स्पेशल राउंड के लिए काउंसिलिंग की तिथि जारी करेगी। बता दें कि राज्य के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13675 सीटें हैं। बीसीईसीई की ओर से राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों की सीटों को भरने के लिए पहले जेईई मेन के आधार पर दो राउंड काउंसिलिंग करायी गयी। जेईई मेन के रैंक के आधार पर 46 प्रतिशत सीटों पर नामांकन हुआ था। इसके बाद बची हुई सीटों पर बीसीईसीई के माध्यम से हुई पीसीएम ग्रुप की परीक्षा के माध्यम से दो राउंड का नामांकन कराया गया। इन दो राउंड के बाद ही सीटें नहीं भर सकी।

अब स्पेशल राउंड के माध्यम से बचे हुए लगभग तीन हजार से अधिक सीटों पर नामांकन कराया जाएगा। राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के प्रति छात्रों की उदासीनता देखने को मिल रही है। सरकार की ओर से पहले से ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराने के बाद ही सरकारी कॉलेजों में नामांकन की स्थिति अच्छी नहीं है। जबकि इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति कर दिया गया है। पहले से बेहतर प्लेसमेंट भी हुआ है। जेईई मेन की दूसरे मेधा सूची के आधार पर अब तक 46 प्रतिशत छात्रों का ही नामांकन हो सका है। राज्य के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13675 सीटों पर नामांकन होना था, जेईई मेन के दो राउंड के बाद मात्र 6420 (46.95%) सीटों पर ही दाखिला हो सका था। यहां 7255 (53.05%) सीटें खाली रह गई हैं। इन खाली सीटों में कंप्यूटर साइंस के साथ-साथ उससे जुड़े हुए कई स्ट्रीम में सीटें खाली हैं। अगस्त में हुए दूसरे राउंड के बाद 13675 में 6507 पर दाखिला हुआ था, जिसमें 7168 सीटें खाली रह गई थी। लेकिन इसे रद्द कर दिया गया था। बाद में 7255 सीटें बच गई है। बतातें चले कि बीसीईसीईबी ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए (बीसीईसीईबी) 2024 की संयुक्त मेधा सूची के आधार पर पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ) ग्रुप के अभ्यर्थियों से भरने का निर्णय लिया गया था। पीसीएम ग्रुप से मेधा सह विकल्प के अनुसार ऑनलाइन काउंसिलिंग कराई गई। इसके बाद भी सीटें नहीं भर सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें