सेवानिवृत्त सैनिक के बंद घर से 40 लाख के जेवरात चोरी
दानापुर थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर में एक सेवानिवृत्त सैनिक के घर से शादी के कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान चोरों ने 50 हजार रुपये नकद और लगभग 40 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। चोरों ने बंद घर का...

दानापुर थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर में सेवानिवृत्त सैनिक को वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने सपरिवार अपने पैतृक गांव जाना मंहगा पड़ गया। चोरों ने उनके बंद घर का ताला तोड़कर 50 हजार नगद समेत करीब 40 लाख का जेवरात चोरी कर ली। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे चित्रकूट नगर के रोड नंबर 9 ए निवासी सेवानिवृत्त सैनिक राम प्रबोध सिंह ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 11 मई को सपरिवार पैतृक गांव नालंदा के लेलुआडीह वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। चोरों ने बंद घर के मुख्य द्वार का ताला काटकर अंदर गए। ग्राउंड फ्लोर के कमरे को चोरों ने कोई छेड़छाड़ नहीं किया।
प्रथम तल्ले पर जिस कमरे में ताला नहीं लगता हुआ था,उसको छोड़ दिया और जिस दो कमरे में ताला लगा था। उस कमरे का ताला तोड़कर कमरे को खंगाल दिया। कमरे में रखा पलंग, आलमारी वगैरह में रखा सभी सामानों को तितर-बितर कर दिया। चोरों ने 50 हजार नगद और दो बहुओं के करीब 40 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए। उधर चित्रकूट नगर के रोड 9 निवासी ठाकुर रविशंकर सिंह के घर से दिनदहाड़े चोरों ने चाहरदीवारी फांदकर अंदर घुसे और नल, छड़ समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।