छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, दो दारोगा जख्मी
एनटीपीसी थाना क्षेत्र के ढीबर गांव में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ। इस घटना में दो पुलिस अधिकारियों को चोट आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों के...

एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढीबर गांव में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया। इस दौरान दो पुलिस पदाधिकारी जख्मी हो गये, जिनका अस्पताल में इलाज कराया गया। इस दौरान कई घंटे तक हंगामा मचा रहा। शनिवार की रात को ढीवर गांव निवासी फरार अभियुक्त शिवम कुमार, शुभम कुमार और पवन सिंह को गिरफ्तार करने के लिए एस ड्राइव अभियान के तहत पुलिस टीम पहुंची थी। घेराबंदी के दौरान मौके पर आरोपियों के समर्थन में हिमांशु कुमार, पिता रामनिवास सिंह आ पहुंचा और पुलिस टीम के साथ भिड़ गया। इस दौरान छापेमारी अभियान को रोकने की कोशिश की गई। हाथापाई के दौरान सहायक अवर निरीक्षक शांतनु कुमार सिंह और रवि कुमार सिंह जख्मी हो गए। हंगामा के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। इसी दौरान पुलिस टीम को चकमा देकर आरोपी भाग निकला। वही तीनों अभियुक्त भी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके।
इस संबंध में एनटीपीसी थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि इस मामले को लेकर थाने में हिमांशु कुमार पर केस दर्ज किया गया है। इसमें सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप लगाया गया है। हिमांशु की तलाश की जा रही है।
कई आरोपितों के नाम आये सामने
पुलिस पर हमला करने के मामले में कई आरोपितों के नाम सामने आये हैं। सूत्रों की मानें तो कुछ ही तस्वीर भी पुलिस के हाथ लगी है। उन सभी की तलाश में विशेष टीम छापेमारी कर रही है। जिन आरोपितों शिवम कुमार, शुभम कुमार और पवन सिंह को पुलिस पकड़ने गई थी, उनके घर व जानने वालों के यहां दबिश बढ़ा दी गई है। वहीं इन्हें भगाने के दौरान पुलिस पर हमला करने वाले का भी पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।