जेईई-एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई-मेन का परिणाम जारी किया है। जेईई-एडवांस के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बुधवार से शुरू हुई। परीक्षा 18 मई 2025 को IIT कानपुर द्वारा आयोजित होगी। विद्यार्थियों को आवेदन...

हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई-मेन का परिणाम जारी किया गया। इसके साथ ही ऑल इंडिया रैंक और जेईई-एडवांस के लिए पात्रता भी जारी कर दिया गया है। जेईई एडवांस-2025 के लिए पंजीयन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। इस वर्ष जेईई-एडवांस परीक्षा आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित की जा रही है। परीक्षा 18 मई 2025, रविवार दो पालियों में होगी। दोनों पालियां 3-3 घंटे की होंगी। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे और दूसरी पाली 2.30 से 5.30 बजे तक होगी। जेईई-एडवांस के आवेदन के लिए विद्यार्थियों को अपना जेईई-मेन का एप्लीकेशन नंबर, आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। आईआईटी कानपुर की ओर से विद्यार्थियों को सुरक्षा कारणों अपने पासवर्ड को बदलकर नया पासवर्ड बनाने की सलाह दी गई है। अपने पासवर्ड को किसी अन्य व्यक्ति से साझा नहीं करने के लिए भी कहा गया है। आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को 10वीं, 12वीं की अंक तालिका और कैटेगरी सर्टिफिकेट स्कैन कर अपलोड करने होंगे। इसमें ओबीसी और ईडब्ल्यूएस का प्रमाणपत्र 1 अप्रैल 2025 के बाद का ही मान्य होगा। प्रमाणपत्र 1 अप्रैल के बाद का नहीं होने की स्थिति में विद्यार्थियों को इनफॉर्मेशन बुलेटिन में दिए गए डिक्लेरेशन को भरकर अपलोड करना होगा, जिससे उन्हें काउंसिलिंग के पहले राउंड के सीट आवंटन तक प्रमाणपत्र बनाने का समय मिल जाएगा। विद्यार्थियों को आवेदन के दौरान 10 परीक्षा केन्द्र चुनने होंगे। परीक्षा के लिए पंजीयन 23 अप्रैल से 2 मई तक होगा। आवेदन शुल्क महिला व एसससी/एसटी वर्ग के लिए 1600 रुपए तथा शेष के लिए 3200 रुपए होगा। परिणाम 2 जून को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। जेईई-मेन में शामिल हुए करीब 15 लाख विद्यार्थियों में से टॉप-2.5 लाख विद्यार्थियों को जेईई- एडवांस परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।