मनेर-बिहटा की आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगे : निखिल
भाजपा ओबीसी मोर्चा के महामंत्री डॉ. निखिल आनंद ने बिहटा और मनेर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील की है। मनेर में कुंदन आर्य की हत्या की...

भाजपा ओबीसी मोर्चा के महामंत्री डॉ. निखिल आनंद ने कहा है कि बिहटा और मनेर में आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। पुलिस-प्रशासन को इन घटनाओं पर सख्ती से लगाम लगाने की जरूरत है। सोमवार को जारी बयान में भाजपा नेता ने कहा कि एसएसपी पटना और पटना पश्चिम एसपी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। मनेर के महिनावां निवासी कुंदन आर्य उर्फ कुंदन साव की हत्या घोर निंदनीय है। समाज ने एक होनहार, संघर्षशील एवं शिक्षित युवक को खो दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और डीजीपी से अपील है कि कुंदन की हत्या करने वाले अपराधी को अविलंब गिरफ्तार कर सजा दी जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।