Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाBihar to Hire 7279 Special Teachers for Children with Disabilities

राज्य में 7279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति जल्द होगी

बिहार में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए 7279 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें प्राथमिक स्तर पर 5534 और मध्य विद्यालय स्तर पर 1745 शिक्षक शामिल होंगे। यह नियुक्तियां बिहार लोक सेवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 6 Sep 2024 01:07 PM
share Share

राज्य के विभिन्न जिलों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए 7279 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। ये सभी विशेष शिक्षक होंगे, जो दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने में दक्ष होंगे। प्राथमिक (कक्षा एक से पांच) में 5534 और मध्य विद्यालय (कक्षा छह से आठ) में 1745 पदों पर इन विशेष शिक्षकों की नियुक्ति होगी। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से ही इनकी भी नियुक्ति होगी। इन पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग की तैयारी अंतिम चरण में है। विभाग की कोशिश है कि जल्द से जल्द इन पदों पर नियुक्ति की अधियाचना सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से बीपीएससी को भेजी जाएगी। इसके बाद आयोग विज्ञापन जारी करेगा। इन पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन दे सकेंगे। इस संबंध में पदाधिकारी बताते हैं कि कुल नौ तरह के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए इनकी नियुक्ति होगी। जो बच्चा देख नहीं पाता है, अथवा दृष्टि कम है, इसके लिए अलग-अलग विशेषज्ञ शिक्षक होंगे। इसी तरह अन्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को ये शिक्षक पढ़ाएंगे। वर्तमान में स्कूलों में ऐसे बच्चों को पढ़ाने की सुविधा नहीं है। इसको लेकर जिलों में विशेष व्यवस्था है, जहां बच्चों को पढ़ाया जाता है। मगर अब यह व्यवस्था स्कूल स्तर पर हो सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें