16th Finance Commission Team Arrives in Patna for Three-Day Visit सोलहवें वित्त आयोग की 12 सदस्यीय टीम पटना पहुंची, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna News16th Finance Commission Team Arrives in Patna for Three-Day Visit

सोलहवें वित्त आयोग की 12 सदस्यीय टीम पटना पहुंची

16वें वित्त आयोग की 12 सदस्यीय टीम बुधवार को पटना पहुंची। यह टीम 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में है और 21 मार्च तक राज्य में रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी, मैथिली,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 19 March 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
सोलहवें वित्त आयोग की 12 सदस्यीय टीम पटना पहुंची

16वें वित्त आयोग की 12 सदस्यीय टीम बुधवार को पटना पहुंची। तीन दिवसीय बिहार दौरे पर यह टीम पटना आयी है। टीम 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आयी है। आयोग की टीम राज्य में 21 मार्च तक रहेगी। बुधवार की रात आयोग की टीम के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भोजपुरी, मैथिली, मगही और अंगिका के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सभी सदस्यों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया। जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार 16वें वित्त आयोग के समक्ष गुरुवार को अपनी मांगों को रखेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के साथ ही आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया का भी संबोधन होगा। इसके बाद आयोग की टीम राज्य के राजनीतिक दलों और कारोबारी संगठनों से भी सुझाव प्राप्त करेगी।

शुक्रवार को आयोग की टीम मधुबनी जाएगी और वहां पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण करेगी। इसके बाद मिथिल हाट में आयोग की टीम रात्रि विश्राम करेगी। टीम में सदस्य अजय नारायण झा, एनी जॉर्ज मैथ्यू, मनोज पांडा, अंशकालिक सदस्य सौम्या क्रांति घोष, सचिव ऋत्विक रंजनम पांडे आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।