बदलेगी पटना यूनिवर्सिटी की सूरत, नीतीश सरकार और RUSA से 370 करोड़ मंजूर; होंगे ये काम
बिहार के सबसे बड़े और ऐतिहासिक पटना विश्वविद्यालय का अगले कुछ साल में पूरी तरह से कायाकल्प हो जाएगा। कई नए भवन बनाए जा रहे हैं। नए भवनों को बनाने के लिए राज्य सरकार व राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा (रुसा) मिलाकर करीब 370 करोड़ से अधिक की योजनाओं के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है।
बिहार के सबसे बड़े और ऐतिहासिक पटना विश्वविद्यालय का अगले कुछ साल में पूरी तरह से कायाकल्प हो जाएगा। कई नए भवन बनाए जा रहे हैं। नए भवनों को बनाने के लिए राज्य सरकार व राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा (रुसा) मिलाकर करीब 370 करोड़ से अधिक की योजनाओं के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है। विश्वविद्यालय में प्रशासनिक भवन, आर्ट्स एंड साइंस ब्लॉक एकेडमिक भवन, दो गर्ल्स हॉस्टल, पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर, परीक्षा भवन समेत कुल 11 परियोजनाएं पाइप लाइन में हैं। वहीं कई जगह कार्यों को पूरा किया जा चुका है।
नैक को देखते हुए तेजी से होंगे काम
पटना विश्वविद्यालय में नए सत्र में नैक होना है। इसी को ध्यान में रखकर कई विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। व्हीलर सीनेट हॉल की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। ज्यादातर योजनाएं राज्य सरकार के फंड से हो रहा है। वहीं कुछ राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) के फंड से हैं। पटना कॉलेज में परीक्षा हॉल भी बन चुका है। हालांकि यह अभी फंक्शनल नहीं हो सका है। नेशनल डॉल्फिन रिसर्च सेंटर तैयार है। वहीं एडवांस रिसर्च सेंटर में भी इक्यूमेंट्स लगने बाकी है। उसमें रुसा का फंड 2.38 करोड़ रुपये खर्च होगा। इंटरनेशनल हॉस्टल का काम भी पूरा हो चुका है। साउथ कैंपस में 713 करोड़ की लागत से काम होना है, लेकिन अभी उसकी राशि सैंक्शन नहीं हुई है। यह प्रस्ताव राज्य सरकार के पास विचाराधीन है।
अगर यह राशि मंजूर होती है तो कुल 1000 करोड़ की योजनाएं पाइपलाइन में आ जायेंगी। हालांकि इन योजनाओं पर तेजी से काम होने की जरूरत है। ताकि इसका लाभ नैक में भी मिले और अगले साल नेशनल रैंकिंग में भी मिल सके।
दो गर्ल्स हॉस्टल व साइंस ब्लॉक का काम शुरू होगा
दो गर्ल्स हॉस्टल व साइंस ब्लॉक पर जल्द ही काम शुरू होगा। एडवांस रिसर्च सेंटर में भी इक्यूमेंट्स लगाने के लिए रुसा से 2.38 करोड़ खर्च करने की स्वीकृति हो गयी है। नैक को देखते हुए सभी परियोजनाओं पर तेजी से काम करने के निर्देश दिये गये हैं।
कई योजनाओं पर काम हो रहा है
पीयू के आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय करीब 370 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। कई बड़ी योजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है और उसके जल्द पूरी होने की उम्मीद है।