Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna Purnia Expressway will be built at a cost of Rs 18042 crore know through which districts it will pass

18042 करोड़ की लागत से बनेगा पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे, जानें किन जिलों से होकर गुजरेगा

पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बिहार के सात जिलों से होकर गुजरेगा। जिसके निर्माण पर 18042.14 करोड़ के खर्च का अनुमान है। छह माह में भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी करते हुए निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाएगा।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 14 Feb 2025 08:35 AM
share Share
Follow Us on
18042 करोड़ की लागत से बनेगा पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे, जानें किन जिलों से होकर गुजरेगा

केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत पटना- पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर लगभग 18042.14 करोड़ के व्यय होने की संभावना है। अगले छह माह में भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी करते हुए निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाएगा तथा उसके उपरान्त तीन वर्षो में निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि राज्य सरकार के अनुरोध पर इस परियोजना के अन्तर्गत समस्तीपुर, सहरसा एवं मधेपुरा जिला मुख्यालयों को जोड़ने हेतु स्पर का निर्माण किया जाएगा। सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा होते हुए पूर्णिया जाएगा। यानी इस सड़क से पटना को सात जिलों की नयी कनेक्टिवटी भी उपलब्ध होगी।

केंद्र सरकार ने गुरुवार को जिन दो सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है, उनमें से एक साहेबगंज-अरेराज-बेतिया (एनएच-139 डब्ल्यू) की लंबाई 38.362 किमी एवं 43.105 किमी है। इसके निर्माण पर 1446.86 करोड़ रुपये खर्च होगा। पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण एवं मुजफ्फरपुर जिलों में 45 मीटर चौड़ाई में भू-अर्जन कार्य किया जाएगा। गंडक के पूर्वी किनारे पर इस पथ के निर्माण से बौद्ध एवं जैन तीर्थ तथा पर्यटन स्थलों तक सुगमता से पहुंच सकेंगे।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! पटना में 6 लेन रोड और पुल, जेपी गंगा पथ का 35 किलोमीटर तक होगा विस्तार
ये भी पढ़ें:रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच बनेगी 6 लेन सड़क,12 KM की रोड पर 465 करोड़ का खर्च

राज्य के सुदूर उत्तर- पश्चिम भाग से गंडक के पूर्वी तट से होकर पटना पहुंचने के लिए अतिमहत्वपूर्ण इस पथ का निर्माण राज्य के चतुर्दिक विकास हेतु मील का पत्थर साबित होगा। इसके अतिरिक्त सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा गंडक के पश्चिमी तट पर कोनवा घाट से मकेर तक 18.1 किमी लम्बे हरितक्षेत्र मार्गरेखन पर 45 मीटर चैड़ाई में भू-अर्जन कर लगभग 777.4 करोड़ की लागत से 4-लेन पथ के निर्माण पर भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इन परियोजनाओं की मंजूरी प्रदान करने के लिए उपमुख्यमंत्री ने पीएम नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें