Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar 6 lane road will soon be built between Ramnagar and Kachchi Dargah Rs 465 crore spent on 12 KM long road

Bihar: रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच जल्द बनेगी 6 लेन सड़क, 12 KM लंबी रोड पर 465 करोड़ का खर्च

यह सड़क आमस-दरभंगा के साथ ही पटना रिंग रोड का हिस्सा है। रामनगर-कच्ची दरगाह सड़क राज्य की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है। एनएच 119 डी आमस-दरभंगा का निर्माण चार पैकेज में हो रहा है। इसके तहत आमस से रामनगर, कल्याणपुर से बेला-नवादा शामिल है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 08:27 PM
share Share

रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच छह लेन सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसका टेंडर जारी हो गया है। अगले दो महीने में इस सड़क का निर्माण शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एनएच 199डी पर रामनगर-कच्ची दरगाह छह लेन हरितक्षेत्र गलियारे के निर्माण के लिए निविदा जारी कर दी। 26 नवम्बर तक निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि है। इस परियोजना पर 465 करोड़ 65 लाख खर्च होंगे। सड़क की कुल लंबाई 12.60 किलोमीटर होगी।

यह सड़क आमस-दरभंगा के साथ ही पटना रिंग रोड का हिस्सा है। रामनगर-कच्ची दरगाह सड़क राज्य की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है। एनएच 119 डी आमस-दरभंगा का निर्माण चार पैकेज में हो रहा है। इसके तहत आमस से रामनगर, कल्याणपुर से बेला-नवादा शामिल है। कच्ची दरगाह से कल्याणपुर तक पहुंच पथ सहित गंगा नदी पर छह लेन पुल का निर्माण कार्य राज्य सरकार की ओर से कराया जा रहा है। रामनगर से कच्ची दरगाह तक इस छह लेन सड़क का निर्माण होने से आमस से बेला-नवादा का गलियारा पूरा हो जाएगा।

उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस सड़क के बनने से राज्यवासियों को दक्षिण बिहार से उत्तर बिहार का सफर आसान हो जाएगा। साथ ही राज्य के आधारभूत ढांचे के विकास को नया आयाम मिलेगा। दो साल में इस सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। निर्माण एजेंसी की ओर से पांच साल तक सड़कों की देखरेख की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें