Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna police arrested four students doing liquor party in college hostel

पटना के हॉस्टल में छलक रहे थे जाम, पहुंच गई पुलिस; 4 छात्र शराब पीते गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी के बावजूद पटना के एक हॉस्टल में रहने वाले छात्र जाम छलका रहे थे। तभी पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस को अचानक देख छात्रों के बीच अफरातफरी मच गई। पुलिस ने 4 स्टूडेंट्स को शराब पीते गिरफ्तार किया है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 25 Jan 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
पटना के हॉस्टल में छलक रहे थे जाम, पहुंच गई पुलिस; 4 छात्र शराब पीते गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना के बीएन कॉलेज हॉस्टल में शराब पार्टी का मामला सामने आया है। पटना पुलिस ने शुक्रवार देर रात हॉस्टल में छापेमारी कर चार छात्रों को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पीहरबोर थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर हॉस्टल पहुंची थी। पुलिस ने मौके से विदेशी शराब की बोतल भी बरामद की है। इसके बाद पुलिस ने जैक्सन और मिंटो हॉस्टल में भी छापा मारा। हालांकि, वहां से कुछ संदिग्ध सामान नहीं मिला।

रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने बीएन कॉलेज के हॉस्टल में छात्रों को शराब पार्टी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस के अचानक आने से हॉस्टल में अफरातफरी मच गई। गिरफ्तार छात्र पुलिस से माफी मांगने लगे। उन्होंने परीक्षा और करियर खराब होने का हवाला देते हुए छोड़ने की गुहार भी लगाई। हालांकि, पुलिस उन्हें थाने ले गई।

ये भी पढ़ें:जहां जहरीली शराब से 50 मौत हुई, वहां के थाने में ही पुलिस वाले पार्टी करते मिले

थाने में पुलिस ने सभी छात्रों का ब्रेथ एनलाइजर से टेस्ट किया, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। उनके खिलाफ शराबबंदी कानून के तहत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने शहर के अन्य हॉस्टलों की भी तलाशी ली। इस ऐक्शन से पटना विश्वविद्यालय के छात्रावासों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए पटना में पुलिस सख्ती बरते हुए है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें