Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna Metro accident Compensation of Rs 5 lakh each to the families of the deceased 2 laborers lost their lives

पटना मेट्रो हादसा: मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा, 2 मजदूरों की गई थी जान

बताया जा रहा है कि लोको मशीन का ब्रेक अचानक फेल हो गया था, जिसके कारण मशीन मजदूरों पर चढ़ गयी। इस हादसे में दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य चार मजदूर घायल हैं। दोनों मृतक ओडिशा के रहने वाले थे।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 29 Oct 2024 09:40 PM
share Share
Follow Us on

पटना मेट्रो हादसे में मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। डीएमआरसीएल की तरफ से दोनों के परिजनों को मुआवजा देने की घाषणा की गई है। नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटना डीएम को तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठन करने का निर्देश दिया गया है। इसमें श्रम विभाग के अधिकारी भी होंगे। घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि डीएमआरसी की तकनीकी टीम भी जांच कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जांच रिपोर्ट आने के बाद मेट्रो का कार्य कर रही निजी एजेंसी को भी मुआवजा देने को कहा गया है। डीएमआरसीएल से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। घटना स्थल की पूरी जानकारी देने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि जो जानकारी मिली है उसके अनुसार लोको मशीन का ब्रेक अचानक फेल हो गया था, जिसके कारण मशीन मजदूरों पर चढ़ गयी। इस हादसे में दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य चार मजदूर घायल हैं। दोनों मृतक ओडिशा के रहने वाले थे।

ये भी पढ़ें:कास्टिंग यार्ड में भी घुसा पानी, थम गया पटना मेट्रो का काम; इन 5 स्टेशनों पर असर

निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का आरोप है कि टनल खुदाई का काम तेजी से करवाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। टनल के अंदर सोडियम पंप खराब हो गया था। मिट्टी निकालने वाली मशीन लोको मिट्टी लेकर बाहर निकली तो अधिकारियों ने बिना मिट्टी को खाली कराएं सेगमेंट ले जाने वाले भाग पर पंप को रखकर अंदर भेज दिया। इस कारण लोको का ब्रेक फेल होने से टीबीएम में टकरा गया, जिससे दो मजदूरों की मौत हो गई।

लोको चालक अजय कुमार बताया कि सोमवार को पहले शिफ्ट का काम खत्म करने के बाद संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई थी कि लोको का ब्रेक सही से नहीं लग रहा है। इसके बावजूद रात में लोड गाड़ी को टनल के अंदर भेज दिया गया। आक्रोशित मजदूरों ने उचित मुआवजे और सुरक्षा मानकों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को विश्वविद्यालय, गांधी मैदान, पीएमसीएच और मोइनुल हक स्टेडियम के समीप निर्माण कार्य को ठप कर दिया। इस बीच, जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं। डीएमआरसी की तकनीकी टीम भी अलग से जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें