कास्टिंग यार्ड में भी घुसा पानी, थम गया पटना मेट्रो का काम; इन पांच स्टेशनों के निर्माण पर असर
Patna Metro: पटना में गंगा और पुनपुन नदी उफान पर है। इस कारण दोनों नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इसी कारण फतुहा के निचले इलाके में बने मेट्रो के कास्टिंग यार्ड में पानी प्रवेश कर गया है। पानी प्रवेश करने के कारण निर्माण में लगे अभियंता और मजदूर यार्ड के अंदर नहीं जा पा रहे हैं।
Patna Metro: पटना मेट्रो के फतुहा स्थित कास्टिंग यार्ड में पानी प्रवेश करने के कारण निर्माण कार्य पिछले कई दिनों से ठप है। इसका प्रभाव प्राथमिक कॉरिडोर के पांच स्टेशनों के निर्माण पर देखा जा रहा है। पटना-बख्तियारपुर फोरलेन स्थित फतुहा से लगभग आठ किमी पश्चिम में प्राथमिक कॉरिडोर की निर्माण एजेंसी एनसीसी लि. द्वारा कास्टिंग यार्ड बनाया गया है। जहां न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक, मलाही पकड़ी स्टेशन और मेट्रो लाइन में लगने वाले विभिन्न प्री-कास्ट कंक्रीट संरचना का निर्माण किया जाता है, लेकिन कास्टिंग यार्ड में पानी प्रवेश करने के कारण जहां प्री-कास्ट कंक्रीट संरचना का निर्माण रुक गया है। वहीं पूर्व से बने प्री-कास्ट कंक्रीट संरचना को निर्माण स्थल पर लाने में भी परेशानी हो रही है।
कास्टिंग यार्ड में ही बनती हैं विभिन्न संरचनाएं
मेट्रो में पाइलिंग के बाद पिलर को ही सिर्फ निर्माण कार्य स्थल पर तैयार किया जाता है। इसके अलावा सभी संरचनाओं का निर्माण मेट्रो के कास्टिंग यार्ड में ही होता है। इसी कारण कास्टिंग यार्ड मेट्रो निर्माण की महत्वपूर्ण इकाई मानी जाती है। यहां पर पिलर के ऊपर लगने वाले यू-गर्डर, पियर कैप, पाइल कैप, क्रॉस आर्म, प्लेटफार्म लेवल क्रॉस आर्म, प्लेटफॉर्म सहित अन्य प्री-कास्ट कंक्रीट संरचनाओं का निर्माण किया जाता है। इसे बड़े-बड़े क्रेन और अन्य मशीनों के माध्यम से निर्माण कार्य स्थल पर लगाया जाता है।
गंगा और पुनपुन के उफान से घुसा पानी
पटना में गंगा और पुनपुन नदी उफान पर है। इस कारण दोनों नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इसी कारण फतुहा के निचले इलाके में बने मेट्रो के कास्टिंग यार्ड में पानी प्रवेश कर गया है। पानी प्रवेश करने के कारण निर्माण में लगे अभियंता और मजदूर यार्ड के अंदर नहीं जा पा रहे हैं। इससे निर्माण कार्य प्रभावित है। इतना ही नहीं प्री-कास्ट संरचना को निर्माण स्थल पर लाने वाला रास्ता भी जलमग्न हो गया है। इससे भी परेशानी हो रही है।