Hindi Newsबिहार न्यूज़passengers please pay attention Timings of 5 trains including Saptkranti Sadbhavna changed see list with details

रेल यात्री कृपया ध्यान दें! सप्तक्रांति, सद्भावना समेत 5 ट्रेनों का समय बदला; देखें लिस्ट के साथ डिटेल

रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने महरौली स्टेशन यार्ड की रिमॉडलिंग शुरू कर दी है। चार घंटे का उत्तर रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इससे बिहार के मुजफ्फरपुर और यहां से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को उत्तर रेलवे ने समय बदल दिया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 10 Nov 2024 06:55 AM
share Share

छठ के बाद ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। बोगी में पैर रखने तक की जगह नहीं बन पा रही है। इस बीच उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने महरौली स्टेशन यार्ड की रिमॉडलिंग शुरू कर दी है। चार घंटे का उत्तर रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इससे बिहार के मुजफ्फरपुर और यहां से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को उत्तर रेलवे ने समय बदल दिया है।

यह बदलाव अलग-अलग तारीखों पर होगा। इसे लेकर उत्तर रेलवे ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसमें मुजफ्फरपुर आने वाली 12558 सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ अवध असम, 14008 सदभावना एक्सप्रेस, 14016 सदभावना एक्सप्रेस और 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्स के समय में बदलाव किया है।

ये भी पढ़े:रेल यात्री ध्यान दें! आज आठ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, कितने बजे कहां से खुलेंगी

इसके अलावा मुजफ्फरपुर से खुलने व यहां से गुजरने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोबरबंदर एक्सप्रेस, 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस और 15273 रक्सौल आनंद विहार एक्सप्रेस को मार्ग में नियंत्रित कर परिचालित की जाएगी।

समय परिवर्तित कर चलायी जाने वाली ट्रेनों की सूची

ट्रेन का नंबर और नाम बदलाव की तारीख नया समय

-15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम 13, 28 नवंबर, 04, 19, 25 दिसंबर व 05 जनवरी 2025 को रात 11:50 बजे

-12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्स. 19 और 24 नवंबर को शाम 04.05 बजे

-14008 आनंद विहार रक्सौल एक्सप्रेस 19 नवंबर को शाम 05.30 बजे

-14016 आनंद विहार रक्सौल एक्सप्रेस 24 नवंबर को शाम 05.30 बजे

-12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्स. 24 नवंबर शाम 04.40 बजे

यह ट्रेनें चलेंगी नियंत्रण में

-15273 रक्सौल आनंद विहार एक्सप्रेस : 19, 25 नवंबर और 05 जनवरी 2025 को, डेढ़ घंटा

-19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस : 05 जनवरी 2025 को , एक घंटा

अगला लेखऐप पर पढ़ें