Hindi Newsबिहार न्यूज़indian railway start eight special trains in bihar know here about time table

रेल यात्री ध्यान दें! आज आठ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, कितने बजे कहां से खुलेंगी; जानें

यह जानकारी देते हुए रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 05744 (कटिहार-छपरा) स्पेशल कटिहार से 16:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 00:20 बजे छपरा पहुंचेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, किशनगंजSun, 10 Nov 2024 10:34 AM
share Share

बिहार में महापर्व छठ के समापन के बाद बाहर से आने वाले लोग अब किसी तरह वापस जाने की कोशिश में लगे हैं। कई ट्रेनों में सीटें फुल हैं और लोगों को टिकट नहीं मिल रहा है। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 10 नवंबर यानी रविवार को आठ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यह जानकारी देते हुए रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 05744 (कटिहार-छपरा) स्पेशल कटिहार से 16:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 00:20 बजे छपरा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 07541 (कटिहार- दौरम मधेपुरा) स्पेशल कटिहार से 19:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 22:00 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 07540 (कटिहार-मनिहारी) स्पेशल कटिहार से 20:30 बजे रवाना होगी और 21:30 बजे मनिहारी पहुंचेगी।

यह सभी ट्रेनें चलेंगी

  • ट्रेन संख्या 05742 (न्यू जलपाईगुड़ी-गोमती नगर) स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 08:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 07:15 बजे गोमती नगर पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 01666 (अगरतला-रानी कमलापति) स्पेशल अगरतला से 17:20 बजे रवाना होगी और 12 नवंबर को 16:35 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 05831 (रंगापारा नार्थ-प्रयागराज) स्पेशल रंगापारा नार्थ से 09:00 बजे रवाना होगी और 11 नवंबर,को 12:40 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 05672 (आनंद विहार टर्मिनल - गुवाहाटी) स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से 23:45 बजे रवाना होकर 10 नवंबर को 14:15 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 01066(अगरतला-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) स्पेशल अगरतला से 15:10 बजे रवाना होगी और 13 नवंबर को 08:25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

सीपीआरओ ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर व्यापक व्यवस्था की गई है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) स्टेशनों पर ट्रेनों में यात्रियों के लिए व्यवस्थित और सुचारू बोर्डिंग व्यवस्था सुनिश्चित कर रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें