Hindi Newsबिहार न्यूज़Party late night dead body found on roadside Sensation due to lynching of young man in Muzaffarpur Bihar

देर रात तक पार्टी, सड़क किनारे मिली लाश; मुजफ्फरपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या से सनसनी

  • मुजफ्फरपुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। सड़क किनारे उसकी लाश मिली।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधिSun, 9 Feb 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
देर रात तक पार्टी, सड़क किनारे मिली लाश; मुजफ्फरपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या से सनसनी

बिहार के मुजफ्फरपुर में वैशाली के जनदाहा थाने के कोहियार निवासी दिलीप कुमार सिंह उर्फ राजू (42) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह पकड़ी में एक कॉलोनी और माड़ीपुर आजाद कॉलोनी में किराए के एक मकान में रहता था। उसके शरीर पर गहरे जख्म थे। पिटाई के कारण उसके कपड़े तार-तार हो चुके थे। एक मामले में वह पूर्व में जेल जा चुका था। मृतक की शादी नहीं हुई थी।

दिलीप के शव को माड़ीपुर पावर हाउस चौक-गोबरसही चौक के बीच शाही कॉलोनी के पास सड़क किनारे फेंका गया था। शव के पास उसकी बाइक खड़ी थी। उसका मोबाइल भी वहीं पड़ा था। काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने एफएसएल जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें:जिंदा पिता को मरा हुआ बताकर बेटे पर कर दिया केस; मामले को समझिए

बड़े भाई दीपक कुमार ने पुलिस को बताया कि दिलीप परिवार के अन्य लोगों से अलग किराए के कमरे में रहता था। बताया कि शुक्रवार रात में वह घर से निकला था। भाई ने पुलिस को बताया है कि दिलीप पहले ठेकेदारी करता था। अभी वर्तमान में क्या कर रहा था, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि, पुलिस जांच में पता चला है कि दिलीप छपरा में डिलिवरी ब्वॉय के रूप में किसी ई-कॉमर्स कंपनी में भी काम करता था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि दिलीप और उसके दोस्तों ने देर रात में माड़ीपुर में ही पार्टी हुई थी। आशंका है कि इसी पार्टी के बाद दिलीप की हत्या की गई होगी।

ये भी पढ़ें:30 साल पहले दादा की हत्या का पोता ने लिया बदला, दोस्तों संग कर डाला खौफनाक कांड

पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इससे अहम साक्ष्य मिलने की उम्मीद है। छानबीन के लिए पहुंची एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी ने बताया कि एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की है। शव की स्थिति देखने से ही स्पष्ट हो रहा है कि उसकी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या की गई है। हालांकि, जहां पर शव मिला है वहां हत्या किए जाने के साक्ष्य नहीं हैं। शव को लाकर यहां पर फेंका गया है।

छानबीन में पता चला कि दिलीप काजी मोहम्मदपुर और नगर थाने से शराब मामले में जेल जा चुका है। उस पर आर्म्स एक्ट का भी केस दर्ज बताया जा रहा है। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि दिलीप अपने परिवार से अलग रह रहा था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। अकसर नशे में रहता था। एसडीपीओ ने बताया कि मामले में हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें