Hindi Newsबिहार न्यूज़case filed against son claiming alive father dead by electricity department in Muzaffarpur Bihar

जिंदा पिता को मरा हुआ बताकर बेटे पर कर दिया केस; मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग की मनमानी

  • अंतिक के घर पर जेई के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम गई और चोरी का का केस नगर थाने में दर्ज करा दिया। केस में उसके जिंदा पिता को मृत बताया गया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 12:03 PM
share Share
Follow Us on
जिंदा पिता को मरा हुआ बताकर बेटे पर कर दिया केस; मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग की मनमानी

बिहार के मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। विभाग ने एक युवक के जीवित पिता को मृत बता दिया और बेटे पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज करा दी। बिजली विभाग के इस खेल के खिलाफ आरोपित बनाए गए पुत्र ने विद्युत कार्यपालक अभियंता विजय कुमार से न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि उसे राहत नहीं मिल रही है।

अंकित ने बताया है कि जेई ने स्थानीय राजनीति से प्रेरित होकर झूठे आरोप में केस का नामजद आरोपित बना दिया है। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। एफआईआर से उसका भविष्य दांव पर लग गया है। मामला शहर के वार्ड 45 के आनंद बाग मोहल्ले का है। चंदवारा जेई सूरज कुमार के साथ छापेमारी दल में रोहित कुमार, टुन्ना, मो. आसिफ आदि शामिल थे। जेई ने एफआईआर में लिखा है कि स्वर्गीय विजय कुमार के घर पर छापेमारी की गई।

उनके नाम पर विद्युत कनेक्शन है। छापेमारी में स्वर्गीय विजय कुमार के पुत्र अंकित कुमार के घर में लिए गए कनेक्शन के अतिरिक्त डायरेक्ट एलटी लाइन में टोका लगाकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया है। जेई ने विद्युत चोरी से विभाग को 74 हजार 328 रुपये के नुकसान का दावा किया है।

ये भी पढ़ें:30 साल पहले दादा की हत्या का पोता ने लिया बदला, दोस्तों संग कर डाला खौफनाक कांड

अंकित का आरोप है कि उसके पिता जीवित हैं और मोतीझील में कपड़ा दुकान में काम करते हैं। उन्हें जेई ने एफआईआर में मृत बताया है और केस में उसे आरोपित बना दिया है। जबकि एलटी लाइन में किसी तरह का कोई टोका नहीं फंसाया गया है। इस मामले में ऑफिस में दौड़ लगा रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में गजब हो गया! कुत्ते के पिल्ले के लिए भिड़े दो पक्ष, पुलिसकर्मी भी जख्मी

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पूरी साजिश रचकर भविष्य से खिलवाड़ करने की कोशिश की गई है। इधर, जेई का कहना है कि छापेमारी के क्रम में विजय कुमार को उसके परिवार वालों ने ही मृत बताया। खुद अंकित का ही वीडियो बयान लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें