Hindi Newsबिहार न्यूज़Pappu Yadav no trust on exit told how many seats congress will win in Delhi elections

पप्पू यादव को एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं, लेकिन खुद बताने लगे दिल्ली में कांग्रेस जीत रही कितनी सीट

  • पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा है कि एग्जिट पोल बंद होना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी को दिल्ली में कम से कम तीन सीटों पर जीत मिलेगी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीFri, 7 Feb 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
पप्पू यादव को एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं, लेकिन खुद बताने लगे दिल्ली में कांग्रेस जीत रही कितनी सीट

दिल्ली में नई सरकार के गठन के लिए 5 फरवरी को सभी सत्तर सीटों के लिए विधानसभा चुनाव संपन्न हुए। शनिवार(8 फरवरी) को नतीजों का ऐलान होने वाला है। इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ें सामने आ गए हैं। दस में आठ एक्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की सरकार बनेगी जबकि दो एजेंसियों के सर्वे में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी(आप) की जीत की संभावना जताई गयी है। इस बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा है कि एग्जिट पोल बंद होना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी को दिल्ली में कम से कम तीन सीटों पर जीत मिलेगी।

संसद भवन में न्यूज एजेंसी को दिए बयान में पप्पू यादव ने कह कि एक तो एग्जिट पोल बंद होना चाहिए और दूसरा एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करना चाहिए, तीसरा कि एग्जिट पोल का कोई मतलब नहीं है क्योंकि वे पैसे लेकर काम करते हैं और झूठ बोलते हैं। उन्होंने पूछा कि छत्तीसगढ़ में क्या हुआ? हरियाणा में क्या हुआ? इसके पहले दिल्ली में क्या हुआ? वोटिंग परसेंटेज 2 प्रतिशत कम हुआ है, वे किसके पक्ष में गए जरा वो देखिए। झुग्गी झोपड़ी का वोटिंग परसेंटेज बढ़ा है, माइनोरिटी की वोटिंग बढ़ी है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सबको चौंका दिया

पूर्णिया सांसद ने आगे कहा कि यह बात सही है कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ लोगों में गुस्सा था। लोग उन्हें वोट नहीं देना चाहते थे। दिल्ली के लोग कांग्रेस को वोट देना चाहते थे। शीला दीक्षित को याद करते हुए लोग कह रहे थे कि कांग्रेस के अलावे किसी को वोट नहीं देंगे। बीजेपी को जो भी वोट मिला है वह आम आदमी पार्टी के खिलाफ गुस्से के कारण मिला है। लेकिन महिलाओं और झुग्गी झोपड़ी के मतदाताओं का मत आम आदमी पार्टी के पक्ष गया है।

ये भी पढ़ें:Delhi Chunav 2025 Result : दिल्ली चुनाव के रिजल्ट कब और कहां देखें? यहां जानिए

कांग्रेस को कितनी सीट मिलेगी, इस पर पप्पू यादव ने दावा किया है कि पार्टी को कम से कम तीन सीटों पर जीत मिलेगी। यह संख्या चार, पांच, छह या सात तक जा सकती है। बताते चलें कि दस सर्वे एजेंसियों की रिपोर्ट मे कांग्रेस पार्टी को अधिकतम तीन सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। सिर्फ चाणक्या स्ट्रैटजीस ने कांग्रेस को 2 से 3 सीटें मिलने की बात कही है। सर्वे एजेंसी जेवीसी और पोल डायरी ने शून्य से दो का अनुमान लगाया है। पीपुल्स पल्स और डीवी रिसर्च ने कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलने की बात बताई है। पांच एजेंसी की सर्वे रिपोर्ट में कांग्रेस पार्टी को जीरो से एक सीट मिलने की संभावना जताई गयी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें