Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi election result 2025 date and time know when and where to watch ECI delhi chunav result online

Delhi Chunav Result 2025 Live Streaming : दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट कब और कहां देखें? यहां जानिए पूरी डिटेल्स

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के रिजल्ट 8 फरवरी को सामने आ जाएंगे। दिल्ली की सभी 70 सीटों के वोटों की गिनती 11 जिलों में बनाए गए 19 मतगणना केंद्रों पर होगी। चुनावों के लाइव नतीजे चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट eci.gov.in और रिजल्ट पोर्टल results.eci.gov.in पर देख सकते हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Feb 2025 01:16 PM
share Share
Follow Us on
Delhi Chunav Result 2025 Live Streaming : दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट कब और कहां देखें? यहां जानिए पूरी डिटेल्स

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के रिजल्ट 8 फरवरी को सामने आ जाएंगे। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती 11 जिलों में बनाए गए 19 मतगणना केंद्रों पर होगी। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी। चुनाव आयोग (ECI) ने मतगणना के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। ECI के अनुसार, नई दिल्ली और उत्तर-पश्चिम जिलों में तीन-तीन स्थलों पर मतों की गिनती होगी, जबकि चार जिलों में दो-दो स्थानों पर और पांच जिलों में एक-एक मतगणना स्थल तय किया गया है। दिल्ली में इस बार 19 मतगणना केंद्र बनाने से रिजल्ट भी जल्दी आएंगे। मतगणना कर्मियों की ड्यूटी भी तय कर दी गई है। दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को वोट डाले गए थे।

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) जहां चौथी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश में जुटी है। वहीं, भाजपा ढाई दशक बाद इस बार हर हाल में फिर से दिल्ली फतह करने के लिए प्रयास कर रही है। हालांकि, नतीजे किसके पक्ष में आएंगे यह तो कल रिजल्ट सामने के बाद ही पता चलेगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे कब, कहां और कैसे देखें? आइए बताते हैं।

दिल्ली चुनाव के सही और लाइव नतीजे कहां देखें

दिल्ली चुनाव के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट के वोट गिने जाएंगे। इसके बाद ईवीएम मशीन के वोटों की गिनती होगी। अनुमान है कि दोपहर 12 से 1 बजे के बीच रिजल्ट की स्थिति साफ हो सकती है। चुनावों के लाइव नतीजे चुनाव आयोग (Election Commission of India) की आधिकारिक वेबसाइट https://eci.gov.in/ और रिजल्ट के लिए बने खास पोर्टल https://results.eci.gov.in/ पर भी देख सकेंगे। इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लाइव रिजल्ट हमारी वेबसाइट LiveHindustan.com पर भी देख सकेंगे।

क्या कहते हैं एग्जिट पोल अनुमान

बता दें कि, दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी-भाजपा और कांग्रेस के बीच इस त्रिकोणीय मुकाबले के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे, जब वोटों की गिनती होगी। हालांकि, बुधवार को मतदान खत्म होने के बाद सामने आए अधिकांश एग्जिट पोल्स में अनुमान जताया गया है दिल्ली में अगली सरकार भाजपा की बनने जा रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) इस बार पीछे रह जाएगी और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहने की संभावना है।

एग्जिट पोल की भविष्यवाणियां भाजपा की जीत के अंतर को लेकर अलग-अलग थीं। एक पोल ने भविष्यवाणी की कि भाजपा 70 विधानसभा सीटों में से 51-60 सीटें जीत सकती है, जबकि दो एग्जिट पोल ने 'आप' की जीत का पूर्वानुमान लगाया।

पी-मार्क एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 39-49 सीटें, आप को 21-31 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना है।

मैट्रिज के एग्जिट पोल ने भाजपा और 'आप' के बीच कड़ी टक्कर की भविष्यवाणी की है, जिसमें भाजपा को 35-40 सीटें और 'आप' को 32-37 सीटें मिलने की उम्मीद है। इसने कांग्रेस को एक सीट मिलने की भी भविष्यवाणी की है।

पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल ने सुझाव दिया है कि भाजपा 51-60 सीटें जीत सकती है, जबकि 'आप' को 10-19 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिलने की भविष्यवाणी की गई है।

पीपुल्स इनसाइट एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 40-44 सीटें और 'आप' को 25-29 सीटें मिलने की संभावना है। इसने कहा कि कांग्रेस 0-1 सीट जीत सकती है।

जेवीसी के एग्जिट पोल ने भाजपा को 39-45 सीटें, 'आप' को 22-31 सीटें और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है।

चाणक्य स्ट्रैटेजीज ने भाजपा को 39-44, 'आप' को 25-28 और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें