Hindi Newsबिहार न्यूज़Pappu Yadav gets threat call allegedly from Lawrence Bishnoi gang from UAE number

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पप्पू यादव को धमकाया, UAE से आया थ्रेट कॉल, दो टके का क्रिमिनल कहा था

  • बिहार के बाहुबली नेता और पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के फोन नंबर से धमकी दी गई है। धमकी में लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया गया है। पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया था।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 Oct 2024 11:32 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्णिया के लोकसभा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फोन पर धमकी दी है। पप्पू यादव को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के किसी नंबर से फोन करके यह धमकी दी गई है। गोपालगंज के मूल निवासी व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट करके लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का क्रिमिनल बताते हुए दावा किया था कि अगर कानून इजाजत दे तो वो लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क का 24 घंटे में सफाया कर देंगे। राजनीति में आने से पहले और आने के बाद भी पप्पू यादव सीमांचल और कोसी इलाके के चर्चित बाहुबली रहे हैं। पप्पू यादव ने लालू प्रसाद यादव के दौर में बाहुबली राजपूत नेताओं से सीधा पंगा लिया था।

पप्पू यादव ने बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आलोक राज से फोन पर बात की है और धमकी के मद्देनजर समुचित सुरक्षा की मांग की है।डीजीपी ने उन्हें पूर्णिया के आईजी राकेश राठी के सामने मामले को रखने की सलाह दी है ताकि लॉरेंस मामले की जांच और सुरक्षा का इंतजाम किया जा सके। तीन बार विधायक और महाराष्ट्र में मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जीशान से मिलने पप्पू यादव गुरुवार को मुंबई भी गए थे। जीशान से मुलाकात के बाद पप्पू ने कहा था कि वो हर परिस्थिति में बाबा सिद्दीकी के परिवार के साथ हैं।

ये भी पढ़ें:लॉरेंस की धमकी के बीच सलमान खान से पप्पू यादव की फोन पर बात, बोले- मैं हूं ना…

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट में लिखा था- “यह देश है या हिजड़ों की फौज। एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।”

पप्पू यादव ने जीशान सिद्दीकी से मुलाकात के बाद शुक्रवार को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से भी मिलने की कोशिश की लेकिन शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर होने के कारण उनकी भेंट नहीं हो सकी। सलमान खान से फोन पर बातचीत में पप्पू यादव ने उनसे कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, वो उनके साथ हैं। काल हिरण शिकार केस को लेकर सलमान खान लगातार लॉरेंस गैंग के टॉप टारगेट हैं और उन्हें बार-बार धमकी मिल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें