Hindi Newsबिहार न्यूज़Pappu Yadav gets angry in Lok Sabha on Dhirendra Shastri statement of moksha by taking dip in such babas

ऐसे बाबाओं को डुबकी लगाकर... धीरेंद्र शास्त्री के 'मोक्ष' वाले बयान पर लोकसभा में भड़के पप्पू यादव

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मोक्ष वाले बयान पर निशाना साधते हुए पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा ऐसे बाबाओं और महाकुंभ में जाने वाले नेताओं एवं पैसे वाले लोगों को डुबकी लगाकर मर जाना चाहिए और मोक्ष में चले जाना चाहिए।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 4 Feb 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
ऐसे बाबाओं को डुबकी लगाकर... धीरेंद्र शास्त्री के 'मोक्ष' वाले बयान पर लोकसभा में भड़के पप्पू यादव

प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर महाकुंभ भगदड़ पर बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री के मोक्ष वाले बयान पर सियासी घमासान जारी है। संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव जमकर बरसे। धीरेंद्र शास्त्री का नाम लिए बगैर उन्होने कहा कि ऐसे बाबाओं को डुबकी लगाकर मोक्ष में चले जाना चाहिए। पप्पू यादव ने कहा बाबा, नागा साधु, नेता, और जो पैसे वाले लोग महाकुंभ जा रहे हैं, उन सभी को कुंभ में डुबकी लगाकर मर जाना चाहिए, इससे उन्हें मोक्ष मिलेगा।

पूर्णिया सांसद ने महाकुंभ के लिए बजट का जिक्र करते हुए कहा कि नेहरू जी के जमाने में जब तकनीक इतनी विकसित नहीं थी, तब भी ये आंकड़ा था कि कितने लोगों की मृत्यु हुई है। लेकिनआज कोई आंकड़ा नहीं है। दरअसल धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था मौत सबकी आएगी, एक दिन सबको मरना है, लेकिन कोई गंगा के किनारे मरेगा तो वो मरेगा नहीं मोक्ष पाएगा। यहां मरा नहीं है कोई, हां असमय चले गए तो दुख है, लेकिन जाना तो सबको है, कोई पहले चला गया, कोई बाद में जाएगा। यहां जो मरे हैं उनकी मृत्यु नहीं हुई है उनको मोक्ष मिला है।

ये भी पढ़ें:पूर्णिया में CM नीतीश की समीक्षा बैठक में पहुंच गए पप्पू यादव,बताया क्या बात हुई
ये भी पढ़ें:कांग्रेस के नेतृत्व में ही बीजेपी गठबंधन को हरा सकते हैं: पप्पू यादव
ये भी पढ़ें:BPSC: बिहार बंद में तोड़फोड़ के लिए पप्पू यादव पर एफआईआर, पटना में हुआ था बवाल

लोकसभा में पप्पू यादव ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए पेपर लीक का भी जिक्र किया। उन्होने कहा कि इस सरकार के तीसरे कार्यकाल तक रेलवे और बैंकिंग में नौकरी नहीं निकली। देश अग्निवीर की ओर चला गया। ईबीसी, ओबीसी और एससी-एसटी के बच्चों को नौकरी नहीं मिल रही। उन्होंने बिहार, झारखंड, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के लंबित जीएसटी भुगतान का मुद्दा भी उठाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें