BPSC: बिहार बंद में तोड़फोड़ के लिए पप्पू यादव पर एफआईआर, पटना में हुआ था बवाल
BPSC आंदोलन के बीच रविवार को बिहार बंद के दौरान पटना में तोड़फोड़ के आरोप में सांसद पप्पू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। पटना पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
BPSC परीक्षा में कथित अनियमितता को लेकर बुलाए गए बिहार बंद के दौरान तोड़फोड़ करने के आरोप में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पटना के एक शोरूम में तोड़फोड़ करने के आरोप में सांसद समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पटना के डीएम चंद्रशेखर ने रविवार को कहा कि बवाल करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बता दें कि बीपीएससी 70वीं परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में पप्पू यादव के समर्थकों ने बिहार बंद बुलाया। पटना के अलावा पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा समेत कुछ जगहों पर इसका असर देखा गया।
पप्पू यादव और उनके समर्थकों पर आरोप है कि पटना में बंद के दौरान एक गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। साथ ही एक शोरूम को जबरन बंद कराया गया। जानकारी के अनुसार सांसद के समर्थक पटना में साइंस कॉलेज के पास सुबह जुटे और गाड़ियों को रोका। अशोक राजपथ पर पुतला दहन किया गया। डाक बंगला चौराहे के पास भी यातायात बाधित किया गया।
पटना में प्रदर्शन के दौरान पप्पू यादव कफन ओढ़कर सड़क पर निकले। इस पर राम नाम सत्य है लिखा हुआ था। उन्होंने कहा कि जो लोग छात्रों के विरोधी हैं, उनका राम नाम सत्य है।
बिहार बंद के दौरान राजधानी में कुछ जगहों पर बवाल भी हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार अशोक राजपथ पर प्रदर्शनकारियों ने कुछ गाड़ियों और दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। इससे आम लोगों को खूब परेशानी का सामना करना पड़ा।
इससे पहले 1 जनवरी को भी बीपीएससी परीक्षा मामले पर पप्पू यादव के समर्थकों ने बिहार बंद बुलाया था। उस दौरान भी सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी।