Hindi Newsबिहार न्यूज़pappu yadav demands more security after threat from lawrence bishnoi gang

पप्पू यादव ने अमित शाह से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फोन करके दी है धमकी

सांसद पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि पप्पू यादव ने इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक खत लिखा है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 Oct 2024 04:39 PM
share Share

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। दरअसल कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिलने के बाद अब सांसद पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि पप्पू यादव ने इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक खत लिखा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जो खत केंद्रीय मंत्री को लिखा है उसमें बिशनोई गैंग की तरफ से मिली धमकी का भी जिक्र किया है। पप्पू यादव ने अपने खत मे कहा है कि अभी उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है लेकिन धमकी मिलने की वजह से जान को खतरा है। यदि मेरी सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई तो कभी भी मेरी हत्या हो सकती है। पप्पू यादव ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है।

पप्पू यादव ने अमित शाह को खत लिखकर कहा है, ‘आज जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग लगातार देश में घटनाएं कर रहे हैं। एक राजनीतिक व्यक्ति होने के कारण मैंने घटना का विरोध किया। विरोध करने पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख ने मुझे जान से मारने की धमकी मेरे मोबाइल पर दी है। इतनी बड़ी जानलेवा धमकी देने के बावजूद मेरी सुरक्षआ के प्रति बिहार और केंद्रीय गृह मंत्रालय मेरी सुरक्षा को लेकर निष्क्रिय दिख रही है। लगता है, मेरी हत्या के बाद ही लोकसभा एवं विधानसभा में शोक संवेदना जताने के लिए सक्रिय होंगे।’

सलमान खान से पप्पू यादव की इस मुलाकात के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर सांसद को फोन कर धमकी दे दी गई है। पप्पू यादव ने एक ऑडियो शेयर किया है और बताया है कि फोन करने वाले ने उन्हें धमकाया। पप्पू यादव का कहना है कि धमकी देने वाले ने उनकी रेकी भी की थी फोन करने वाले ने सांसद के अलग-अलग पतों की जानकारी देते हुए कहा था कि वो पूर्णिया में कैसे निकलेगे, देख लिया जाएगा।

दरअसल सांसद पप्पू यादव ने कुछ समय पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से बातचीत की थी और कहा था कि वह हर परिस्थिति में उनके साथ हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को मिल रहीं धमकियों के बीच पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव मुंबई में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से मुलाकत करने पहुंचे थे लेकिन सलमान के व्यस्त कार्यक्रम के चलते उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी। हालांकि, दोनों की फोन पर लंबी बात हुई, जिसकी जानकारी खुद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर दी थी और बताया कि वह हर हालात में सलमान खान के साथ हैं।

सांसद पप्पू यादव को अंडर वर्ल्ड सरगना लॉरेंस विश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी के बाद पुलिस महकमा अलर्ट है। पूर्णिया में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि सांसद को धमकी दिए जाने की जानकारी मिली है। जिसके अनुरूप स्थानीय स्तर पर उनकी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश के उपरांत रिपोर्ट दी जाएगी। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें