Hindi Newsबिहार न्यूज़Online challan vehicles without insurance new system to be implemented of Bihar cities

बिना इंश्योरेंस वाली गाड़ियों का कटेगा ऑनलाइन चालान, बिहार के शहरों में शुरू होगी नई व्यवस्था

नेशनल हाइवे की तर्ज पर अब बिहार के शहरी इलाकों में भी बगैर इंश्योरेंस वाली गाड़ियों का ऑनलाइन चालान काटा जाएगा। पुलिस विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 02:28 AM
share Share

बिहार के शहरों में अब प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सख्ती की जाएगी। बिना बीमा वाले वाहनों का ऑनलाइन चालान काटा जाएगा। राज्य के शहरी क्षेत्रों में यह व्यवस्था जल्द ही लागू की जाएगी। बगैर इंश्योरेंस वाले वाहनों के खिलाफ ई-डिटेक्शन पोर्टल के जरिए ऑनलाइन जुर्माना लगाया जाएगा। इसको लेकर बिहार पुलिस ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का फैसला लिया है। बता दें कि अभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर यह व्यवस्था लागू है। यहां ई-डिटेक्शन के जरिए बिना परमिट और इंश्योरेंस वाले वाहनों का ऑटोमैटिक चालान कट रहा है।

एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने राजधानी पटना के अटल पथ समेत अन्य प्रमुख सड़कों पर लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने की दिशा में विशेष इंतजाम किए जाने का भरोसा दिलाया। एडीजी ने कहा कि गांधी मैदान ट्रैफिक थाने को अटल पथ पर शिफ्ट किया गया है। उपलब्ध मानव बल और ट्रैफिक संसाधनों के आधार पर तकनीक का सहारा लेते हुए सड़क हादसों को रोकने के पूरे उपाय किए जाएंगे।

ये भी पढ़े:आगे रोड बंद है!अब ऐप पर मिलेगा ट्रैफिक का पल-पल अपडेट, बिहार पुलिस ने किया करार

ट्रैफिक सर्वे के सवाल पर उन्होंने कहा कि विशेष एजेंसी ने पांच प्रमुख शहरों का ट्रैफिक सर्वे पूरा कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को दे दी है। इसके आधार पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सभी संबंधित विभागों की बैठक हुई। इससे निकले परिणामों के आधार पर सुधार को लेकर जल्द कार्य योजना बनाकर काम किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें