Hindi Newsबिहार न्यूज़Road ahead is closed soon get instant traffic updates on app Bihar Police tie up with Map My India

आगे रोड बंद है! अब ऐप पर मिलेगा ट्रैफिक का पल-पल अपडेट, बिहार पुलिस का मैप माई इंडिया से करार

बिहार पुलिस ने मैप माई इंडिया से करार किया है। इसके तहत वेब और ऐप आधारित प्लेटफॉर्म पर वाहनचालकों और राहगीरों को यातायात संबंधी हर तरह की जानकारी मुहैया कराई जाएगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 12 Sep 2024 02:51 PM
share Share

बिहार के लोगों को अब ट्रैफिक से जुड़ा पल-पल का अपडेट बस एक क्लिक पर मिलेगा। अपने स्मार्टफोन से ऐप के जरिए परिवहन विभाग की ओर से ट्रैफिक से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए बिहार पुलिस और मैप माई इंडिया के बीच करार हुआ है। दोनों पक्षों ने गुरुवार को बिहार पुलिस मुख्यालय में समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर एडीजी यातायात सुधांशु कुमार ने बताया कि एक नेविगेशन ऐप के जरिए दो स्तर पर यातायात संबंधी जानकारी दी जाएगी। आगे रोड बंद है, सड़क पर किसी तरह की रुकावट है, ट्रैफिक ज्यादा है, या धरने की वजह से भीड़ इकट्ठा है तो इसकी जानकारी वाहनचालकों को सीधे मोबाइल ऐप पर मिल जाएगी। सड़क पर कोई स्पीड ब्रेकर कहां हैं, नजदीकी अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर, पेट्रोल पंप समेत तमाम तरह की जानकारी इसमें दी जाएगी।

बता दें कि अक्सर धरना-प्रदर्शन और अचानक उमड़ी भीड़ की वजह से पटना समेत अन्य शहरों में लंबा जाम लग जाता है। नया ऐप विकसित होने से वाहनचालकों और राहगीरों को पहले से पता चल जाएगा कि किस रोड पर ट्रैफिक ज्यादा है और कहां पर धरना या भीड़ है। इससे वे किसी वैकल्पिक मार्ग को चुनकर गंतव्य मार्ग तक आसानी से पहुंच सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह सुविधा कब से शुरू होगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं दी गई है।

बिहार सरकार की ओर से यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। बुधवार को परिवहन विभाग का आईआईएम बोधगया के बीच एमओयू हुआ था। इसके तहत विभाग के पदाधिकारियों को आईआईएम के विशेषज्ञों द्वारा मैनेजमेंट, लीडरशीप और कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका मकसद है कि परिवहन पदाधिकारियों की कार्य संस्कृति में सुधार लाकर सड़क दुर्घटना में कमी लाने और राजस्व में बढ़ोतरी की दिशा में कारगर कदम उठाए जा सकें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें