Hindi Newsबिहार न्यूज़One crore wine seized from oxygen chamber in Banka Bihar liquor ban Nitish kumar

ऑक्सीजन चैंबर से निकलने लगीं शराब की बोतलें, जुगाड़ देख दंग रह गई पुलिस; 1 करोड़ का दारू जब्त

ट्रक को थाना लाकर जांच किया गया तो ऑक्सीजन चैंबर से के कार्टन्स में अंग्रेजी शराब की 12204 बोतलें बरामद की गईं। कुल 6147 लीटर शराब बरामद की गयी। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बांकाMon, 11 Nov 2024 01:26 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर भले हीं पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है पर दारू का कारोबार थम नहीं रहा। रविवार को ऑक्सीजन चैंबर में छुपा कर ले जायी जा रही एक ट्रक विदेशी शराब बांका पुलिस ने भागलपुर-हंसडीहा एनएच पर जब्त कर लिया। इसके साथ ही अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का उद्भेदन किया गया। शराब की कीमत बाजार में करीब 1 करोड़ बताई जा रही है। शराब तस्करों का जुगाड़ देख कर पुलिस भी दंग रह गई।

बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार में प्रवेश करने वाले हैं। तत्काल टीम का गठन किया गया और इंस्पेक्टर राजरतन कुमार, अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार,ब्रजेश कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस का जवानों ने पीछाकर एनएच पर गुड़िया मोर के समीप चालक को पकड़ लिया। डीसीएम ट्रक पर ऑक्सीजन प्लांट की तरह दिखने वाले चैंबर में शराब छुपाया हुआ था।

ये भी पढ़ें:कार्टन दवा का, खोला तो निकला दारू; दिवाली पर मंगाई थी 50 लाख की खेप

पुलिस को शक नहीं हो इसलिए ऑक्सीजन के मीटर और अन्य उपकरण भी लगे हुए थे। उक्त ट्रक को जब थाना लाकर जांच किया गया तब ऑक्सीजन चैंबर से अंग्रेजी शराब कार्टन्स में शराब की 12204 बोतलें बरामद की गईं जिन में 6147 लीटर शराब भरी गई थी। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान अब्दुल राजा, पिता अब्दुल मालिक, ग्राम झुमलीतलैया, थाना केमूरी, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश बताया के रूप में की गई है।

चालक ने पुलिस को बताया कि शराब की यह खेप अरुणाचल प्रदेश से तस्करी कर लाई जा रही थी जिसे बंगाल के रास्ते झारखंड होकर भागलपुर ले जाया जा रहा था। भागलपुर जाने के बाद गिरोह के सरगना उसे निर्देश देते कि शराब कहां डिलीवरी करना है। शराब को थाने में लाकर जांच की तो चैंबर से शराब कार्टून पर कार्टून निकलते गए तो सब सभी दंग रह गए। झारखंड में चुनाव है और जगह-जगह वाहनों की चेकिंग हो रही है। थानाध्यक्ष ने कहा, गिरफ्तार चालक से गिरोह के बारे में पूछताछ की जा रही है उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:बड़े-बड़े अधिकारियों के घर छापा पड़े, तो शराब की बोतलें निकलेंगी: तेज प्रताप

इससे पहले मुजफ्फरपुर में भी गैस टैंकर से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई थी। नागालैंड नंबर की घरेलू गैस टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप जब्त की गई। टैंकर में गैस की जगह उसके गुप्त तहखाने में शराब के कार्टन्स छिपाए गए थे। उत्पाद विभाग के मुताबिक शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपए थी। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया जो पंजाब और हरियाणा के रहने वाले थे। उत्पाद विभाग ने उसे जेल भेज दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें