Hindi Newsबिहार न्यूज़woman dead body found at patna airport water pipe

पटना एयरपोर्ट पर पानी के पाइप में महिला की डेड बॉडी, रेप के बाद मर्डर की आशंका

पटना एयरपोर्ट के नई टर्मिनल बिल्डिंग स्थित बरसात का पानी जाने वाले पाइप में शनिवार की रात 32 साल की एक महिला का शव मिला है। महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस शव को मॉर्चरी में भेज छानबीन में जुट गई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाSun, 11 May 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
पटना एयरपोर्ट पर पानी के पाइप में महिला की डेड बॉडी, रेप के बाद मर्डर की आशंका

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर है। यहां पटना एयरपोर्ट पर एक महिला की लाश मिली है। पटना एयरपोर्ट के नई टर्मिनल बिल्डिंग स्थित बरसात का पानी जाने वाले पाइप में शनिवार की रात 32 साल की एक महिला का शव मिला है। महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस शव को मॉर्चरी में भेज छानबीन में जुट गई है। महिला की डेड बॉडी मिलने के बाद से सनसनी फैल गई है।

सचिवालय डीएसपी-1 डाक्टर अनु कुमारी ने बताया कि शनिवार की रात महिला का शव मिला। पुलिस उसकी पहचान की कोशिश के साथ ही टर्मिनल बिल्डिंग में काम करने वालों से पूछताछ कर रही है। अति संवेदनशील एयरपोर्ट परिसर में शनिवार की रात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे। प्रारंभिक जांच में पुलिस मान रही है कि महिला की हत्या में पाइप लाइन बिछाने वाले कर्मी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि महिला की हत्या करने के बाद शव को पाइप में ठूंसकर बंद कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन 9 जिलों में लू के आसार, पटना के आसमान में बादल; कैसा रहेगा मौसम

पुलिस पाइप लाइन बिछाने वाले कर्मियों की जानकारी जुटा रही है। उनसे पूछताछ की जाएगी। अंदेशा जताया जा रहा है कि मृत महिला मजदूर, बाहर से बुलाई गई अथवा यात्री हो सकती है। फिलहाल पहचान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। पटना एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन नई टर्मिनल बिल्डिंग में छत से बरसाती पानी को जमीन में ले जाने के लिए पाइप बिछाए गए हैं। फिटिंग के बाद मंगलवार की शाम करीब ढाई फुट ब्यास वाले पाइप की जांच का जा रही थी। तीन पाइप से पानी जा रहा था, जबकि एक पाइप से पानी रिस रहा था। जाम का कारण का पता लगाने के लिए इंजीनियर ने पाइप के जाम वाले हिस्से को कटर से काटा तो वहां से एक महिला का शव मिला।

ये भी पढ़ें:पुरुषों से ज्यादा हंसमुख हैं बिहार की महिलाएं, तनाव को कैसे करती हैं कम; पढ़ें
ये भी पढ़ें:लेडीज स्पेशल पिंक बस का मिल रहा परमिट, बिहार के 4 जिलों में कब से चलेंगी; जानें
patna airport

शव अर्धनग्न अवस्था में था। अति संवेदनशील एयरपोर्ट परिसर में शव मिलने से वहां अफरातफरी मच गई। रात 8 बजे घटना की सूचना एयरपोर्ट थाने को दी गई। एयरपोर्ट थानेदार ने बताया कि महिला का शव दो दिन पुराना लग रहा है। घटना के बाद पुलिस ने एयरपोर्ट पर काम करवा रही निर्माण एजेंसियों से संपर्क किया तो पता चला कि तीन एजेंसी में महिला कर्मी काम करती हैं। एजेंसियों का दावा है कि एक को छोड़ कोई भी महिलाकर्मी गुमशुदगा अथवा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता नहीं है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक एक महिलाकर्मी का मोबाइल फिलहाल नहीं लग रहा है। रविवार को ड्यूटी पर नहीं आने पर उसके संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें