Hindi Newsबिहार न्यूज़four minor girls are missing in west champaran bihar

बिहार के इस जिले में एक साथ कहां लापता हो गईं 4 नाबालिग लड़कियां, परिजनों में कोहराम; सकते में पुलिस

परिजन बार-बार बच्चियों का नाम लेकर पुकार लगा रहे हैं और रो-रोकर बेसुध हो जा रहे हैं।ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। वही इस संबंध में सदर एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें चार बच्चियों के लापता होने की सूचना मिली है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमSun, 11 May 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के इस जिले में एक साथ कहां लापता हो गईं 4 नाबालिग लड़कियां, परिजनों में कोहराम; सकते में पुलिस

बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी भवानीपुर गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,जहां एक साथ चार नाबालिग लड़कियां गायब हो गई हैं। घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बच्चियों की तलाश में जांच तेज कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 8 बजे सुबह में चारों बच्चियां घर से मवेशियों के लिए चारा काटने के लिए निकली थीं।कुछ ही देर बाद उन्हें गांव के पीछे बगीचे में एक साथ बैठे हुए देखा गया था। लेकिन इसके बाद से वे चारों अचानक लापता हो गईं।

परिजनों ने जब दोपहर तक बच्चियों को वापस नहीं आते देखा तो खोजबीन शुरू की,लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। काफी देर तक स्थानीय स्तर पर खोजबीन करने के बाद परिजनों ने संध्या 6 बजे नवलपुर थाना को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही नवलपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना के बाद पूरे सेमरी अंसारी टोला गांव में सनसनी फैल गई है। लोग आशंकित हैं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:झपटमारों से मोबाइल बचाने के दौरान चलती ट्रेन से गिरा युवक, मौत के बाद बवाल
ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर पानी के पाइप में महिला की डेड बॉडी, रेप के बाद मर्डर की आशंका

परिजन बार-बार बच्चियों का नाम लेकर पुकार लगा रहे हैं और रो-रोकर बेसुध हो जा रहे हैं।ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। वही इस संबंध में सदर एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें चार बच्चियों के लापता होने की सूचना मिली है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम सक्रिय है और शहर के विभिन्न इलाकों की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। परिजनों से भी लगातार संपर्क कर हर संभव जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने अपहरण,भटकाव या अन्य किसी संभावित कोण से भी जांच शुरू कर दी है।साथ ही आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया है।

लापता बच्चियों की पहचान इस प्रकार की गई है -:

सोहना खातून (12 वर्ष), पिता –जुम्मन अंसारी

नाज़िया खातून (11 वर्ष) पिता –मुन्ना अंसारी

नेहा नेशा (9 वर्ष), पिता –भूटेली अंसारी

साजहा बेगम (12 वर्ष ) पिता–मुस्तकीम अंसारी

ये भी पढ़ें:हल्दी समारोह से लौट रही महिला से रेप की कोशिश, विरोध करने पर ईंट से सिर पर वार
अगला लेखऐप पर पढ़ें