विकास मित्र की मौत को लेकर जादू-टोने का शक, भीड़ ने बुजुर्ग को पीट-पीट कर मार डाला
विकास मित्र की मौत के बाद कुछ लोगों को यह शक हो गया कि जादू-टोने की वजह से ही विकास मित्र की जान गई है। लोग इस जादू-टोने का आरोप बुजुर्ग पर लगाने लगे और फिर इसे लेकर बुजुर्ग की जमकर पिटाई की गई।
बिहार के भोजपुर जिले में एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अगिआंव ब्लॉक के पवना थाना क्षेत्र के खनेठ गांव स्थित महादलित टोले में विकास मित्र की बीमारी से मौत हुई थी। शनिवार को विकास मित्र की मौत के बाद कुछ लोगों को यह शक हो गया कि जादू-टोने की वजह से ही विकास मित्र की जान गई है। लोग इस जादू-टोने का आरोप बुजुर्ग पर लगाने लगे और फिर इसे लेकर बुजुर्ग की जमकर पिटाई की गई। भीड़ ने पीट-पीट कर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया।
इस घटना को लेकर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि 31 अगस्त 2024 की देर रात लगभग 11:00 बजे के आसपास सदर अनुमंडल अंतर्गत पवना थाना के खनेट गांव के मुस टोली से सूचना प्राप्त हुई थी की मारपीट हुई है। उसके बाद जब तत्काल थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला कि मुस्टोली के रहने वाले कृष्णा जिनकी उम्र लगभग 35 साल के आसपास है काफी बीमार चल रहे थे और बीमारी से उनकी मृत्यु हो गई थी।
उसके बाद कृष्णा मुसहर के परिजनों द्वारा बगल के रहने वाले पति मुसहर के ऊपर आरोप लगाया गया कि ह जादू-टोना कर उन्होंने कृष्ण की जान ली है। इसके बाद कृष्ण के परिजनों ने पति मुसहर के ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया जिससें लगभग 75 साल की उम्र के पति मुसहर की चोट लगने से बाद में मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है तथा वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में शामिल अभियुक्त घर से फरार हो गए थे ,उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है फिलहाल घटनास्थल पर विधि व्यवस्था नियंत्रण में है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है।