Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Odhani Dam of Banka Bihar has history of Mandar hill must visit

वाटर एडवेंचर, विदेशी पक्षी, घने जंगल का उठाएं लुत्फ; मंदार क्षेत्र का इतिहास समेटे है बांका का ओढ़नी डैम

यहां चित्रकारी के जरिये पर्यटक मंदार के इतिहास से वाकिफ हो सकेंगे। जिसमें समुंद्र मंथन से लेकर मधु व कैटव के वध सहित मंदार के अतित के आईने को दर्शाया जायेगा। इसके अलावे यहां पर्यटकों को चित्र व लेखन के माध्यम से सूबे के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों व उसकी विशेषताओं की भी मिलेगी जानकारी मिलेगी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 05:10 AM
share Share

बिहार का बांका जिला अपनी प्राकृतिक छटा और वैभव के लिये मशहूर है। पर्यटक पौराणिक, ऐतिहासिक व अध्यात्मिक घरोहरों से रूबरू हो सकते हैं। यहां मंदार के बाद ओढनी डैम पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। जहां पर्यटक घने जंगलों, पहाड़ों, नदियों व क्षेत्रीय सहित विदेशी पक्षियों की चहचहाअट के बीच पर्यटन का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। जिसे पर्यटन विभाग की ओर से 29.41 करोड़ की राशि से संवारा गया है। ओढनी डैम के आईलैंड पर 7.22 करोड की राशि से आधुनिक संसाधनों से लैस हाईटेक रिसॉर्ट बन कर तैयार है, अब बस इसके उदघाटन का इंतजार है।

इसका निर्माण प्री फेब्रिकेटेड स्ट्रैक्चर पर किया गया है जिससे वे लंबे समय तक मजबूती के साथ खड़ा रह सके। अब यहां की पहाड़ियों पर भी मंदार की कहानी गढ़ी जायेगी। इसके लिये यहां पहाडी पर मंदिर जाने की दिशा में थीम पार्क का निर्माण कराया जायेगा। जहां चित्रकारी के जरिये पर्यटक मंदार के इतिहास से वाकिफ हो सकेंगे। जिसमें समुंद्र मंथन से लेकर मधु व कैटव के वध सहित मंदार के अतित के आईने को दर्शाया जायेगा। इसके अलावे यहां पर्यटकों को चित्र व लेखन के माध्यम से सूबे के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों व उसकी विशेषताओं की भी मिलेगी जानकारी मिलेगी। जिससे यहां प्राकृतिक वादियों के बीच पर्यटक वाटर एडवेंचर का आनंद लेते हुये मंदार सहित सूबे के अन्य प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के कोतूहल को भी दूर सकेंगे। इससे बांका सहित राज्य के अन्य पर्यटक स्थलों की पहचान देश ही नहीं विश्व पटल पर भी होगी। इसके लिये पर्यटन विभाग की ओर से अतिरिक्त 15 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। जिसमें थीम पार्क सहित पर्यटन विभाग के कई थीम शामिल हैं। जिसे धरातल पर उतारे जाने की कवायद शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़े:पटना-गया में बनेंगे 5 स्टार होटल; ताज समेत कई ग्रुप आगे आए

वाकिंग ट्रैक के जरिये पर्यटक करेंगे पर्वतारोहण

ओढनी डैम के रिसॉट में वाकिंग ट्रैक के साथ ही चिल्ड्रेन पार्क भी बनाये गये हैं। अब यहां की पहाडियों पर भी वाकिंग ट्रैक बनाये जा रहे हैं। पर्यटक आनंद उठा सकेंगे। पर्यटकों को वाटर एडवेंचर के साथ ही यहां के इतिहास को जानने और मनोरंजन व पर्वतारोहण की सुविधा मिलेगी।

पार्किंग की भी होगी सुविधा

यहां पर्यटकां की सुविधा के लिये पर्यटन विभाग की ओर से आवंटित की गई अतिरिक्त राशि से पार्किंग का भी निर्माण कराया जा रहा है। जिससे जहां तहां बेतरतीब तरीके से गाडियां खडी करने की वजह से लगने वाले जाम से ओढनी डैम को मुक्ति मिलेगी।

कहते हैं डीएम

ओढनी डैम को संवारने का कार्य जारी है। यहां के आईलैंड पर रिसॉर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अब पर्यटन विभाग की ओर से अतिरिक्त दिये गये 15 करोड की राशि से थीम पार्क व पार्किंग बनाये जा रहे हैं। यहां बनने वाले थीम पार्क में यहां की पौराणिक, आध्यात्मिक व ऐतिहासिक घरोहरों को दर्शाया जायेगा। जिससे पर्यटक मंदार सहित राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों के बारे में जान सकेंगे। -अंशुल कुमार, डीएम, बांका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें