Hindi Newsबिहार न्यूज़Owaisi AIMIM demands white paper on Nitish Govt works for Muslims after Lalan singh says minority do not vote JDU

ललन सिंह के बयान से भड़की ओवैसी की पार्टी, कहा- मुसलमानों के काम पर श्वेत पत्र जारी करें नीतीश

  • केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह के बयान ने राजनीतिक बवाल मचा दिया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने नीतीश कुमार से मुसलमानों के लिए सरकार के काम पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 25 Nov 2024 11:42 AM
share Share
Follow Us on

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के एक बयान ने बिहार की राजनीति में खलबली मचा दी है। ललन सिंह ने मुजफ्फरपुर में जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार मुस्लिमों के लिए काम करती है लेकिन मुसलमान उसको वोट देते हैं (जेडीयू को नहीं) जो उनके लिए एक रत्ती काम नहीं करता है। इस पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता और विधायक अख्तरुल ईमान ने सरकार से मुसलमानों के लिए किए गए काम पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे अख्तरुल ईमान ने ललन सिंह के बयान पर कहा कि किसी धर्म विशेष को निशाना बनाया जाना संविधान के खिलाफ है। यह लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि ललन सिंह का चरित्र सामने आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमानों की अनदेखी की जा रही है। जदयू अब भाजपा की बोली बोल रही है।

मुसलमान जेडीयू को न पहले वोट देते थे, न अब देते हैं, लेकिन नीतीश कुमार... उपचुनाव के नतीजों पर बोले ललन सिंह

अख्तरुल ईमान ने कहा कि सरकार में बैठे लोग अलगाव की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने ललन सिंह पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की भाषा बोलने का भी आरोप लगाया। एआईएमआईएम के विधायक ने कहा कि अगर हिम्मत है तो सरकार मुसलमानों के हित में किए गए कार्यों का श्वेत पत्र जारी करे।

ललन सिंह के बचाव में अशोक चौधरी बोले- मुसलमान का जितना काम किया, उतना वोट नहीं मिला

उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) समेत विपक्षी दलों के उम्मीदवारों की हार पर ईमान ने कहा कि अगले साल विधानसभा चुनाव में कैसे जीतेंगे, तेजस्वी यादव का सपना कैसे पूरा होगा, वे ही बता सकते हैं। याद दिला दें कि चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव में रामगढ़ और तरारी सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जीती है जबकि इमामगंज हम और बेलागंज जेडीयू ने।

अगला लेखऐप पर पढ़ें