Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish will do Pragati Yatra before women dialogue program CM on Bihar tour from 23 December

महिला संवाद कार्यक्रम से पहले प्रगति यात्रा करेंगे नीतीश, 23 दिसंबर से बिहार दौरे पर सीएम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा का आगाज करेंगे। जिसका पहला चरण 23 से 28 दिसंबर तक का होगा। यात्रा का आगाज पश्चिमी चंपारण से होगा। इसके बाद पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और वैशाली तक जाएगी।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 17 Dec 2024 02:46 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर निकलेंगे। शुरुआत बेतिया से होगी। मुख्यमंत्री पहले चरण में 28 दिसंबर तक छह जिलों की यात्रा करेंगे। इस दौरान वे क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं की जमीनी पड़ताल करेंगे। साथ ही संबंधित जिलों में वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। वे पहले दिन वाल्मीकिनगर में रात्रि विश्राम करेंगे जबकि अन्य दिनों में वे रात में पटना वापस आ जाएंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने मंगलवार को भ्रमण तालिका जारी की। उन्होंने सभी विभागों को अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, जिलों के प्रभारी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी आईजी और डीआईजी के साथ-साथ सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।

डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान समीक्षात्मक बैठक में संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री के साथ-साथ उस जिले के निवासी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी व निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव भी मौजूद रहेंगे। जबकि, संबंधित विभागों के मंत्री व अन्य पदाधिकारी इन समीक्षात्मक बैठकों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिव भी वीसी के जरिये बैठक से जुड़ेंगे।

ये भी पढ़ें:2025 में मौका है, नीतीश को वोट देकर पाप धो लें; संजय झा का इशारा किस तरफ?

डॉ. सिद्धार्थ ने कहा कि स्थानीय सांसद, विधायक व विधानपार्षद स्वेच्छा से बैठकों में शामिल हो सकते हैं। हालांकि बैठक के बिन्दु निर्धारित विषय वस्तु के अंतर्गत ही होंगे। प्रगति यात्रा के दौरान निर्धारित विषयों, आयोजनों और समीक्षा बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ आने का निर्देश दिया गया है।

महिला संवाद कार्यक्रम से अलग है प्रगति यात्रा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा उनके प्रस्तावित महिला संवाद कार्यक्रम से पूरी तरह अलग है। दिसंबर में शुरू हो रही प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। जबकि, महिला संवाद कार्यक्रम जनवरी में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम ग्रामीण विकास विभाग की ओर से सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे। इसमें महिलाओं से संवाद होगा। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह-जीविका आदि से विभिन्न विषयों पर सीधे संवाद की योजना है।

ये भी पढ़ें:मेरी उम्र कच्ची है, जुबान नहीं; बोले तेजस्वी यादव- सरकार के पास विजन नहीं

प्रगति यात्रा का पहला चरण: भ्रमण तालिका

23 दिसंबर: पश्चिमी चंपारण (बेतिया)

24 दिसंबर: पूर्वी चंपारण (मोतिहारी)

25 दिसंबर: अवकाश (क्रिसमस)

26 दिसंबर: शिवहर-सीतामढ़ी

27 दिसंबर: मुजफ्फरपुर

28 दिसंबर: वैशाली

अगला लेखऐप पर पढ़ें