Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish MLA likes Yogi model said Police should answer bullets with encounter and not with sticks

नीतीश के विधायक को पसंद है योगी मॉडल; बोले- गोली का जवाब पुलिस लाठी-डंडे से नहीं एनकाउंटर से दे

खगड़िया से जेडीयू विधायक संजीव सिंह ने यूपी के योगी मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि अब बिहार पुलिस को भी एनकाउंटर मोड में आना होगा। अपराधियों की गोली का जवाब गोली के देना चाहिए। राज्य में पुलिसकर्मियों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर ये बात कही।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 17 March 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश के विधायक को पसंद है योगी मॉडल; बोले- गोली का जवाब पुलिस लाठी-डंडे से नहीं एनकाउंटर से दे

बिहार में बीते कुछ दिनों में पुलिस पर लगातार हो रहे हमले और कानून व्यवस्था को लेकर सदन के बाहर और अंदर विपक्ष ने जमकर हल्ला बोला। इस बीच खगड़िया से जेडीयू विधायक संजीव सिंह ने बड़ा बयान दे दिया। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि बिहार मॉडल अलग है, लेकिन मुझे योगी मॉडल पसंद है। बिहार पुलिस को अब ऑफेंसिव मोड में आना पड़ेगा। गोली का जवाब गोली से देना पड़ेगा।

जदयू विधायक ने कहा कि अब वेट एंड वॉच का समय नहीं है। जो हमारे रक्षक हैं, उन्हीं की हत्या हो गई, ऐसे में अब अरेस्टिंग से काम नहीं चलेगा। ऐसे लोगों पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी होगी, ताकि आगे से ऐसी घटना न घटे। विधायक संजीव सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों को जो हथियार सेल्फ डिफेंस के लिए दिए जाते हैं। वो अंदर रखने के लिए नहीं, बल्कि वक्त आने पर चलाने का अधिकार भी मिलना चाहिए। जब अपराधी गोली चलाए तो आपको भी गोली से जवाब देना चाहिए, लाठी-डंडा से काम नहीं बनेगा। पुलिस को आत्म रक्षा में गोली चलाने का अधिकार है, क्राइम कंट्रोल का अधिकार है। इतना वेट एंड वॉच की जरूरत नहीं है। अब एनकाउंटर मोड में आना पड़ेगा, तभी अपराधी लाइन पर आएंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में 72 घंटे के भीतर दूसरे पुलिस वाले की हत्या, अब मुंगेर में ASI की मौत
ये भी पढ़ें:अपराधी कट्टा दिखाएंगे तो पुलिस की गोली चलेगी; कुंदन कृष्णन ने दी पूरी छूट
ये भी पढ़ें:एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो, जिस भाषा में समझेंगे... विजय सिन्हा की दो टूक

उन्होने कहा कि गोली का जवाब हर वक्त फूल-माला से दीजिएगा, तो फूल-माला खुद पहन लीजिएगा। ऑफेंसिव मोड में पुलिस को आना पड़ेगा। अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना पड़ेगा। पुलिस पर खुलेआम गोली चलेगी तो एनकाउंटर करना होगा। इससे पहले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी कहा था कि अपराधियों को जिस भाषा में समझ आए, उसी में समझाना होगा। एनकाउंटर की जरूरत हो, तो किया जाए

अगला लेखऐप पर पढ़ें