Hindi Newsबिहार न्यूज़Manjhi in Nitish defense on Tejashwi attack What Vijay Sinha and Mangal Pandey said

तेजस्वी के हमले पर नीतीश के बचाव में उतरे मांझी; विजय सिन्हा और मंगल पांडे क्या बोले?

  • राजद और कांग्रेस नीतीश को घेरने में लगे हैं तो एनडीए के घटक दल बचाव में जुट गए हैं। तेजस्वी यादव ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाया तो जीतनराम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार कर दिया है। विजय कुमार सिन्हा और मंगल पांडे ने भी तेजस्वी यादव को आईना दिखाया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 25 Jan 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी के हमले पर नीतीश के बचाव में उतरे मांझी; विजय सिन्हा और मंगल पांडे क्या बोले?

छोटे सरकार के नाम से चर्चित अनंत सिंह के क्षेत्र मोकामा में गैंगवार पर बिहार की सियासी तपिश बरकरार है। विपक्षी दल राजद और कांग्रेस नीतीश सरकार को घेरने में लगे हैं तो एनडीए के घटक दल हम, बीजेपी और जेडीयू बचाव में जुट गए हैं। तेजस्वी यादव ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है तो नरेंद्र मोदी सरकार के एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार कर दिया है। बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी तेजस्वी यादव को आईना दिखाया है। इस मामले में चार एफआईआर दर्ज हो चुके हैं और अनंत सिंहल समेत सोनू सिंह और रौशन सिंह जेल जा चुके है। पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया जबकि अन्य दो को गिरफ्तार किया गया।

जीतनराम मांझी ने पूछा है कि कोई आदमी अगर किसी प्रभावी व्यक्ति के पास आएगा और अपनी समस्या रखेगा और पंचायत के लिए जाने पर विरोधि पक्ष गोली चला देगा और उसके जवाब में अगर कोई गोली चलाता है तो यह लॉ एंड ऑर्डर का मामला है ? इसे विधि व्यवस्था का मामला नहीं कहा जा सकता है। लालू-राबड़ी राज की याद दिलाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले क्या स्थिति थी। पांच बजे के बाद लोग घर से नहीं निकलते थे और नाईट शो का सिनेमा नहीं देखते थे। आज तो लड़कियां भी रात्रि शो में सिनेमा देखती हैं।

ये भी पढ़ें:अनंत सिंह का केस एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर, सोनू-मोनू पर एक और FIR

इधर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सजग है। हर छोटी बड़ी घटना पर ध्यान है। गलत करने वाले बचेंगे नहीं, इमानदारी के साथ प्रशासन भी इस कांड पर काम कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि कहीं भी और किसी भी परिस्थिति में नीतीश कुमार के राज में और एनडीए के राज में कानून के राज से कभी समझौता नहीं किया जाता है। जो कोई भी गलती करता है उस पर कार्रवाई होती है।

ये भी पढ़ें:हमरा पर FIR कोई किया तो सरेंडर हो गए, जेल जाने से पहले बोले अनंत सिंह

जदयू नेता और मंत्री लेसी सिंह ने कहा है कि कहीं भी कोई घटना होती है कि पुलिस प्रशासन अपना काम करती है। उसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता। हमारी सरकार में ना किसी को फंसाया जाता है और ना किसी को बचाया जाता है। इससे पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी कहा था कि जिन लोगों ने गलती की है उन पर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:अनंत सिंह फायरिंग पर पप्पू यादव का तंज, पूछा- नीतीश सरकार किसके साथ?
ये भी पढ़ें:अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया, फिर जेल गए; सोनू सिंह पहले ही गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:मोकामा शूटआउट में बड़ी कार्रवाई, सोनू और अनंत सिंह समर्थक रौशन गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:सोनू-मोनू गैंग का अनंत सिंह पर पलटवार, अब मुकेश सिंह के भी घर पर हो गई गोलीबारी
अगला लेखऐप पर पढ़ें