जो काम सालों में नहीं हो सका, मात्र 24 घंटे में पूरा हो गया; ऐसा है नीतीश कुमार का कमाल? खबर को समझिए
27 दिसम्बर को सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर आ रहे हैं जहां मुशहरी प्रखंड के नरौली में दौरा करेंगे। सीएम के आगमन की खबर से इलाके में दो सालों से लटके हुए जनहित के काम दनादन पूरे किये जा रहे हैं।
बिहार के मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड स्थित नरौली का बिंदाटारी बस्ती। इस बस्ती के सैकड़ों लोगों के लिए मुख्य सड़क तक पहुंचने का एकमात्र साधन पगडंडी था। 62 साल की बसंती देवी हो या 58 साल की ललिता सुनील। इन सभी के लिए सड़क सपना था। अब यहां के हर घर का दरवाजा मुख्य सड़क से जुड़ गया है। दरअसल 27 तारीख को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यहां प्रगति यात्रा के क्रम में आगमन होना है। उसके पहले यह बड़ी सौगात मिली है कि इन्हें रास्ता मिल गया है। लोग खुलकर कह रहे हैं कि जो काम सालों में नहीं हुआ वह सीएम के आने की खबर मात्र से 24 घंटे में हो गया।
अब यह बस्ती मुजफ्फरपुर पूसा मुख्य रास्ते से जुड़ गई है। यहां लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क बनी है। नरौली पंचायत की यह बस्ती ही नहीं बल्कि मुशहरी की भी पंचायतों का कायाकल्प हो गया है। केवल सड़क ही नहीं बल्कि नल जल कनेक्शन भी यहां के लोगों को अब मिल गया है। बिंदाटारी बस्ती में रहने वाली और इस सड़क को बनाने में अपना श्रमदान करने वाली महिलाएं अनीता, नीतू देवी, मंजू देवी कहती हैं कि हमें तो पक्की सड़क मिल गई। अबतक धूल उड़ती थी। अब हमलोगों की सड़क चकाचक हो गई है।
इसके अलावा सलहां पंचायत भवन से विन्दा टांडी तक नई सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जो सालों से नहीं हुआ था। इस बस्ती के अलावा नरौली के वृहद आश्रय गृह तक पहुंचने वाली टूटी फूटी जर्जर सड़क भी महज एक दिन में चकाचक हो गई। शुक्रवार को नरौली की लगभग डेढ़ किमी सड़क चकाचक हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि इसपर साइकिल चलाना भी दूभर था, अब फर्राटे से गाड़ियां दौड़ रही हैं। नरौली कल्याण स्थित वार्ड 7 में भी एक किमी कच्ची सड़क पर सोलिंग हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि ये काम 30 साल से अधिक से लटके थे। अभी 10-15 दिनों में हो गया। बिंदाटारी और कल्याण वार्ड सात के तीन हजार से अधिक लोग सरकार के आने पर इन सौगात के मिलने से खुशी से फूले नहीं समा रहे।