Hindi Newsबिहार न्यूज़Police on alert mode amid Nitish Kumar Pragati Yatra,patrolling from road to river

नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, सड़क से नदी तक हो रही गश्ती

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं। इसकी शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले से होने वाली है। वाल्मीकि नगर में सीएम की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, नगर प्रतिनिधि, बगहाWed, 18 Dec 2024 07:35 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर पश्चिम चंपारण की बगहा पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। सीएम की यात्रा की शुरुआत 23 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण जिले से ही होने वाली है। वाल्मिकी नगर में प्रस्तावित प्रगति यात्रा को देखते हुए बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज खुद कानून व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। सड़क से लेकर नदी तक गश्ती तेज कर दी गई है। मंगलवार रात एसपी ने पुलिस गश्ती का जायजा लिया।

इस दौरान एसपी ने चौतरवा थाना क्षेत्र के एनएच-727 एवं शाखा सड़कों पर गश्ती में तैनात पुलिस अधिकारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को नियमित रूप से गश्ती करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी पूरी निष्ठा से ड्यूटी करें और अपराध एवं आपराधिक घटनाओं पर पैनी नजर बनाए रखें।

एसपी ने इंग्लिशिया चौक, परसौनी चौक, चौतरवा चौक का बारी-बारी से जायजा लिया। उन्होंने एनएच 727 मुख्य पथ होते नगर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती टीम का भी जायजा लिया। नगर थाना क्षेत्र में डीएम एकेडमी चौक के समीप थानाध्यक्ष अनिल कुमार, पुलिस अधिकारी ऋषिकांत सिंह, मुकेश सिंह, इत्तेयाज अहमद आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:महिला संवाद कार्यक्रम से पहले प्रगति यात्रा करेंगे नीतीश,23 दिसंबर से बिहार दौरा

दूसरी ओर, देर शाम एसपी ने नदी थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने नदी थाने में लंबित कांडों समीक्षा की। कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया। नदी के रास्ते आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के साथ शराब तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की शुरुआत 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण जिले से होगी। प्रथम चरण में सीएम 28 दिसंबर तक 6 जिलों का दौरा करेंगे। 24 दिसंबर को वे पूर्वी चंपारण, 26 को शिवहर-सीतामढ़ी, 27 को मुजफ्फरपुर और 28 को वैशाली जिले का दौरा करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें